Viral video daughter reveals India Pakistan tension news gets slap from mother – ‘दुनिया इधर की उधर हो जाए गलती…’ बेटी ने दी भारत पाकिस्तान तनाव की खबर, मां ने दिया एक बड़ा झटका

Last Updated:

वायरल वीडियो में जब बेटी ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताते हुए युद्ध की संभावना की बात की तो मां ने थप्पड़ मारते हुए उस पर आरोप लगाते हुए, “और चला फोन” कहा. विडियो पर लोगों ने मां के रिएक्शन को मां की …और पढ़ें

बेटी ने दी भारत पाकिस्तान तनाव की खबर, मां ने दिया एक बड़ा झटका!

मां को न्यूज़ सुनाने पर बेटी को थप्पड़ पड़ गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • बेटी ने मां को भारत पाक तनाव के बारे में खबर सुनाई
  • मां ने बेटी को थप्पड़ मारते हुए कहा “और चला फोन!”
  • लोगों ने मां के रिएक्शन को बच्चों की चिंता से जोड़ा.

सोशल मीडिया पर इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के खूब चर्चें हैं. ऑपरेशन सिंदूर पर जिस तरह से पाकिस्तान के हमलों का जवाब भारतीय सेना दे रही है. उसकी भी दुनिया भर में चर्चा में हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की रील्स वायरल हो रही हैं. इनमें से एक हल्का फुल्का वीडियो हमें मिला है. इसमें एक लड़की ने अपनी मां को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होने वाली है. इस पर मां उसे थप्पड़ के साथ जवाब दिया.

भारत पाकिस्तान की न्यूज़
“मम्मी आपको पता है इंडिया ने कल रात को पाकिस्तान के ऊपर बम गिरा दिए थे, अब दोनों के बीच में जंग होने वाली है!” इस पर मां ने लड़की को थप्पड़ मारते हुए कहा, “और चला फोन!” मां के इस जवाब से लड़की बहुत ही हैरान हो जाती है. तभी बैकग्राउंड में तारे जमीं फिल्म का गाना चलने लगता है, “क्या इतना बुरा हूं मैं मां!”

मां को एक ही फिक्र होती है
वीडियो में इशारे बताया गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मां का आम तौर पर बच्चों के प्रति बर्ताव और रिएक्शन हमेशा एक जैसा ही होता है.  इसमें यह भी इशारा किया गया है कि मां किसी भी हालत में बच्चों से जब भी इधर उधर यानी पढ़ाई या घर के अलावा कोई और बात सुनना नहीं चाहती हैं.

Related Content

Is safe harbour important for social media? | Explained

man performs weird stunts at airport rotates body like rubber passengers shocked expression viral video – इंसान है या रबर! एयरपोर्ट पर पहुंचा लड़का, तोड़ने-मरोड़ने लगा शरीर, हरकतें देख डर गए लोग

IIT Kharagpur to strengthen well-being of students after three suicides this year

Leave a Comment