new bride make sweet for family puts qr code scanner while serving bahu ki pehli rasoi funny viral video – नई बहु की पहली रसोई, सबके लिए बनाया हलवा, घूंघट काढ़कर किया सर्व, शगुन लेने के लिए रखा QR कोड स्कैनर!

Last Updated:

इंस्टाग्राम अकाउंट @soniakirar2025 एक हरियाणवी महिला सोनिया का अकाउंट है, जिसमें वो अपने और फैमिली से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें घर की एक नई बहु की पहली रसोई को …और पढ़ें

नई बहु की पहली रसोई, सबके लिए बनाया हलवा, शगुन लेने के लिए रखा QR कोड स्कैनर!

नई बहु ने पहली रसोई में शगुन लेने के लिए किया जुगाड़. (फोटो: Instagram/@soniakirar2025)

जब नई बहु घर आती है तो कुछ दिनों बाद उससे चूल्हा छुआया जाता है. बहु अपनी पहली रसोई में परिवार वालों के लिए मीठा बनाती है. फिर उसे अपने हाथों से लोगों को देती है. लोग पहली बार बहु के हाथ का खाना खाकर उसे शगुन के तौर पर रुपये देते हैं. पर आजकल आधुनिक जमाना है, तो बहुएं भी आधुनिक हो गई हैं. वो जानती हैं कि रिश्तेदारों के पास हर वक्त कैश नहीं होता. इस वजह से एक नई बहु ने गजब जुगाड़ निकाला. जब वो सबके लिए मीठा लेकर पहुंची, तो ट्रे में खाने के साथ उसने क्यूआर कोड स्कैनर भी रख लिया, जिससे लोग ऑनलाइन पेमेंट के जरिए शगुन ट्रांसफर कर दें!

इंस्टाग्राम अकाउंट @soniakirar2025 एक हरियाणवी महिला सोनिया का अकाउंट है, जिसमें वो अपने और फैमिली से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें घर की एक नई बहु की पहली रसोई को दिखाया गया है. वायरल वीडियो में बहु ने घूंघट काढ़ा हुआ है. वो किचन में सबके लिए मीठे के तौर पर हलवा बना रही है.

Related Content

foreigner woman emotional with auto rickshaw driver gesture pays 2000 rupees extra from actual fare heart touching video – ‘चेंज नहीं हैं!’ विदेशी महिला के पास नहीं थे छुट्टे पैसे, ऑटो रिक्शा वाले ने कही ऐसी बात, जीत लिया दिल!

Soldier killed guarding air base after Pakistani drone strike in J&K’s Udhampur

rain in wedding guests keep plastic chairs on head to eat dinner shaadi ka video funny viral video – ‘पापी पेट का सवाल है!’ बारिश से बर्बाद हुआ शादी का पंडाल, मगर मेहमानों ने खोज लिया खाना ठूंसने का जुगाड़

Leave a Comment