Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर आदित्य मालवीय मुंबई के रहने वाले हैं और एक डांसर हैं. उनका एक डांस ग्रुप है जो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में भी शामिल हुआ था. उनकी बॉडी इतनी लचीली है कि उन्हें देखकर अक्सर लोग पूछ बैठते हैं कि वो इंस…और पढ़ें

शख्स को देख लोगों को लगने लगा डर! (फोटो: Instagram/adityacrazyy)
लोग फेमस होने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में एक लड़के ने भी ऐसा ही वीडियो (Boneless man amazing stunt viral video) शेयर किया है जिसमें वो एक एयरपोर्ट पर है, जहां वो फ्लाइट पकड़ने गया है. पर वहां पर वो ऐसी हरकतें करने लगता है जिसे देखकर लोग डर जाते हैं. शख्स खुद को रबर की तरह इतना घुमा रहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे वो हड्डियों और मांस से नहीं, बल्कि रबर से बना है.
इंस्टाग्राम यूजर आदित्य मालवीय मुंबई के रहने वाले हैं और एक डांसर हैं. उनका एक डांस ग्रुप है जो अमेरिकाज गॉट टैलेंट में भी शामिल हुआ था. उनकी बॉडी इतनी लचीली है कि उन्हें देखकर अक्सर लोग पूछ बैठते हैं कि वो इंसान हैं या रबर? कुछ महीनों पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक एयरपोर्ट में हैं. यहां वो अपने शरीर को ऐसे तोड़ने-मरोड़ने लगते हैं, कि उनकी हरकत देख लोग डर जाते हैं.
Leave a Comment