Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @rkverma598 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य नजर आ रहा है. भारी बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हुआ नजर आ रहा है. पंडाल के कपड़े से रिसकर पानी नीचे गिर रहा है. उस…और पढ़ें

बारिश में भीगते-भीगते भी मेहमानों ने खाया शादी का खाना. (फोटो: Instagram/@rkverma598)
बहुत लोगों का मानना होता है कि शादी में गए और खाना नहीं खाया तो क्या खाक शादी में गए? पर शादी में अगर बारिश हो जाए, तो व्यवस्था के साथ लोगों का मूड भी खराब हो जाता है. एक तरफ लड़कीवाले इस बात से चिंतित होते हैं कि पंडाल बर्बाद हो गया, तैयारियां बर्बाद हो गईं, दूसरी तरफ मेहमान इस वजह से परेशान हो जाते हैं कि अगर खाने के स्टॉल खुले में लगे होंगे तो फिर भोजन करना भी मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, कुछ लोग ऐसा जुगाड़ खोज लेते हैं कि सांप भी मर जाता है और लाठी भी नहीं टूटती. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शादी में काफी बारिश हो रही है, जिससे शादी का पंडाल बर्बाद हो जा रहा है, मगर लोग खाना खाने के लिए जुगाड़ निकालते नजर आ रहे हैं. उनके जुगाड़ को देख सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आखिर वो करें भी तो क्या, आखिर पापी पेट का सवाल है!
इंस्टाग्राम अकाउंट @rkverma598 पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शादी का दृश्य नजर आ रहा है. भारी बारिश से सब कुछ अस्त-व्यस्त हुआ नजर आ रहा है. पंडाल के कपड़े से रिसकर पानी नीचे गिर रहा है. शादी काफी छोटी जगह पर हो रही है, जिससे समझ आ रहा है कि ये किसी निम्न मध्यम वर्ग परिवार के घर की शादी होगी. ऐसे में ये देखकर दुख भी हो रहा है कि किसी की मेहनत और पैसे भी बारिश में बर्बाद हो रहे हैं.
Leave a Comment