Urban explorer was inspecting the abandoned chapel found secret creepy morgue – पुराने सुनसान पूजाघर की पड़ताल कर रहा था शख्स, जब अंदर देखा मुर्दाघर का सामान तो होश हुए फाख्ता!

Last Updated:

जैमी रॉबिनसन ने इटली के एक पुराने छोड़े हुए पूजाघर की पड़ताल की और वहां के हालात का वीडियो बनाया. लेकिन उन्हें तब हैरानी हुई जब उन्हें पूजाघर के नीचे एक छोटा से मुर्दाघर और उसका सामान मिला. वैसे तो पूजाघर अंद…और पढ़ें

पुराने पूजाघर की पड़ताल कर रहा था शख्स, अंदर देखा मुर्दाघर तो होश हुए फाख्ता!

किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि चैपल या पूजाघर के अंदर कभी मुर्दाघर भी मिल सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • जैमी रॉबिनसन ने इटली के पुराने पूजाघर की पड़ताल की
  • पूजाघर के नीचे एक छोटा मुर्दाघर मिला
  • जबकि अंदर की बाकी जगह पूजाघर काफी सुंदर ही था

आमतौर पर हमें किसी पुरानी इमारत में ही डरावनी चीज़ें मिलती हैं. पर क्या किसी पुरानी पवित्र धार्मिक इमारत में कुछ बहुत ही डरावना मिल सकता है? एक शहरी खोजकर्ता के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वह अपने साथियों के साथ एक पुरानी इमारत की पड़ताल करने आया था, उस शख्स ने शुरू में तो इमारत को पुराने पूजास्थल के जैसा ही पाया. उसमे ऊंची छत, जीजस की तस्वीरें आदि देखने को मिले थे. लेकिन हैरानी की और खौफजदा बात तब हुई जब उन लोगों ने सीढ़ियों से नीचे जाकर देखा. उन्होंने वहां एक मुर्दाघर को पाया तो उनके होश ही फाख्ता हो गए.

सुनसान पूजाघर का बनाया वीडियो
उत्तरी आयरलैंड के जैमी रॉबिनसन एक शहरी खोजकर्ता हैं जो अपने वीडियो सोशल मीडिया मंच टिकटॉक पर शेयर करते रहते हैं. उनका काम ही ऐसी इमारतों की खोज करना जिनके बारे में कुछ डरावना प्रचलित है. ऐसी जगहों पर वे अपने साथियों के साथ जाते हैं और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने इटली के एक चैपल यानी पूजाघर का वीडियो शेयर किया है.

पूजाघर में मुर्दाघर?
रॉबिनसन का कहना है कि उहोंने इस तरह का का पूजाघर कभी नहीं देखा जिसके नीचे कोई मुर्दाघर हो. यह जरूर बहुत ही छोटा सा मुर्दाघर होगा जिसमें केवल एक स्टील की टेबल रही होगी और शरीर रखने के लिए केवल दो फ्रिज की व्यवस्था थी.  हैरानी की बात यही थी कि आखिर ऐसे पूजा घर में ऐसा मुर्दाघर बनाने की क्या जरूरत थी. अपने साथियों मि. एयरबॉर्न और बेन के साथ उन्होंने वहां का वीडियो बनाया जिसे 14500 व्यूज मिल चुके हैं.

Haunted chapel, डरावना पूजाघर, Urban explorer, शहरी खोजकर्ता, Abandoned building, पुरानी इमारत, Mortuary, मुर्दाघर, morgue table

इतना छोटा मुर्दाघर पूजा घर में क्यों बनाया गया यह रहस्य ही था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

एक बर्बाद पूजाघर
रॉबिनसन ने इस जगह पर रात को वीडियो बनाया था उन्हें सबसे ज्यादा हैरानी इसी बात की हुई कि आखिर इस तरह का पूजा घर आखिर इतना बर्बाद कैसे हो गया. यहां कई दीवारों पर तस्वीरें लगी हैं और यह देखने में भी सुंदर ही लग रहा है.  कुछ कमरे जरूर टूटे फूटे हैं. लेकिन अधिकांश ठीक ठाक हैं.

यह भी पढ़ें: जीजा तू काला मैं गोरी घनी’, शादी के स्टेज पर साली ने किया ऐसा डांस, दूल्हा नाचने को हुआ मजबूर!

जगह अंदर से सुंदर जरूर थी. यहां की पेंटिंग और तस्वीरें इसे पूजास्थल ही मानने को मजबूर कर रही थीं. लेकिन आसपास की वजह से इलाका डरावना  भी लग रहा था.  लोगों ने भी कमेंट में अपनी अपनी राय दी. विक्टोरिया को जगह कुछ डरावनी लगी, रोज़ ने भी उसने सहमति जताई.  वहीं सारा का मानना था कव मुर्दाघर की टेबल के पास की मशीनों को ध्यान से देखना चाहती है.

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

पुराने पूजाघर की पड़ताल कर रहा था शख्स, अंदर देखा मुर्दाघर तो होश हुए फाख्ता!

Related Content

cbse results 2025 funny memes viral on social media cbse class 10 result cbse class 12 result viral – CBSE ने जारी किए रिजल्ट, उधर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर, इधर मजेदार मीम्स से पट गया सोशल मीडिया!

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy

Kim Kardashian arrives at Paris court alongside Kris Jenner to testify in 2016 robbery trial | Photos

Leave a Comment