man risks life to stop spinning excavator viral video : वायरल वीडियो: घूमती क्रेन को रोकने वाले शख्स की बहादुरी

Last Updated:

वीडियो में जिस तरह से शख्स एक घूमते हुए क्रेन को रोकने के लिए पहुंच रहा है, वो देखकर आप भी डर जाएंगे. एक बार को तो लगेगा कि अब उसकी जान बचना ही मुश्किल है लेकिन फिर शख्स अपनी जांबाज़ी का सबूत दिखाता है.

तेज़ी से घूम रहा था क्रेन, रोकने में हुआ 'यमराज' से सामना!

घूमते क्रेन शख्स ने रोक दिया. (Credit- Instagram/arabiandailynews)

सोशल मीडिया के ज़माने में आप किसी भी प्लेटफॉर्म को खोलेंगे, तो इतनी सारी चीज़ें साने आ जाती हैं कि समझना मुश्किल हो जाता है कि क्या देखें और क्या नहीं. इनमें से कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं कि हम तुरंत ही उन्हें देखकर पसंद कर लेते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें पचाने में वक्त लग जाता है. एक ऐसा ही चौंका देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद आप थोड़ी देर के लिए तो खौफ में आ जाएंगे.

इंटरनेट पर करामाती और अजीबोगरीब स्टंट वाले वीडियो की कोई कमी नहीं रहती है. लोग तरह-तरह के साहसिक कारनामों से जनता को इम्प्रेस करते हुए दिखाई दे जाते हैं. वीडियो में जिस तरह से शख्स एक घूमते हुए क्रेन को रोकने के लिए पहुंच रहा है, वो देखकर आप भी डर जाएंगे. एक बार को तो लगेगा कि अब उसकी जान बचना ही मुश्किल है लेकिन फिर शख्स अपनी जांबाज़ी का सबूत दिखाता है. यही वजह है कि वडीियो को देखने के बाद लोग उसकी बहादुरी से खासे प्रभावित नज़र आए.

घूम रही क्रेन को रोकने में छूटे पसीने
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्रेन पहाड़ी इलाके में खड़ा हुआ है. पत्थरों को तोड़ते-तोड़ते इसमें कुछ गड़बड़ हो जाती है, जिसके बाद ये मशीन तेज़ी से स्पिन होने लगती है. उसे इस तरह घूमता देखकर एक शख्स इसे बंद करने के लिए उसके पास जाने लगता है. उसे इस तरह जाते देखकर देखकर आपको घबराहट होने लगेगी. वो एक बार इसमें चढ़ने की कोशिश करता है लेकिन गिर जाता है. देखने वालों का दिल यहां पर ज़ोर से धड़कने लगता है और वे डर जाते हैं कि आदमी की जान न चली जाए. हालांकि वो फिर से उठता है और इस बार पूरी सूझबूझ और टाइमिंग के साथ अंदर घुसता है और वहीं पर मशीन को रोक देता है.

Related Content

Rebate on LRS fee extended up to May 31

जयमाल स्टेज पर खुशी से नाचने लगी दुल्हन, टुकुर-टुकुर देखता रहा दूल्हा

Chinese official meets Indian envoy amid confrontation with Pakistan

Leave a Comment