Viral Video Girl shows amazing use of beetroot in wedding reception party as lipstick – ‘चुकंदर का सही इस्तेमाल’, शादी में लड़की ने सलाद से उठाए दो टुकड़े, कोने में जाकर लिया उससे ये काम!

Last Updated:

शादी के रिसेप्शन में एक लड़की ने चुकंदर का बहुत ही अनूठा इस्तेमाल कर दिखाया है. उसने सलाद में से चुकंदर तो उठाए, लेकिन उन्हें खाने की जगह उनका मेकअप की तरह इस्तेमाल किया यानी लिपिस्टिक की तरह उपयोग कर हैरान कर …और पढ़ें

‘चुकंदर का सही इस्तेमाल’, शादी में लड़की ने सलाद के टुकड़ों से किया अनोखा काम!

वीडियो में चुंकदर का मेकअप से संबंधित अनूठा उपयोग देखने को मिला है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • लड़की ने शादी में चुकंदर के टुकड़े उठाए पर उन्हें नहीं खाया
  • उसने उनका उपयोग मेकअप की तरह किया
  • वीडियो में लड़की ने चुकंदर से होठों पर लगाया

शादी के मौकों पर कई अनोखी चीज़ें भी देखने को मिलती रहती हैं. कभी दूल्हा दुल्हन  के मजेदार लम्हे देखने को मिल जाते हैं तो कभी विदाई में कुछ अनूठा पल निकल कर आ जाता है. रिसेप्शन पार्टी में भी कई बार हट कर घटनाएं हो जाती हैं और हमें कुछ वायरल वीडियो मिल जाते हैं. एक वायरल वीडियो में एक लड़की ने बहुत ही अनोखी और मजेदार बात दिखा दी. उसने रिसेप्शन पार्टी के स्टाल में से स्लाद की प्लेट में से चुकंदर निकाल कर चुपके से मेकअप की तरह इस्तेमाल किया, वीडियो ही वायरल हो गया.

चुकंदर का कुछ अलग ही इस्तेमाल
यूं तो चुकंदर के कई तरह के कई तरह के फायदे गिनाए जाते हें. इसे कभी खून बढ़ाने वाला बताया जाता है तो कभी इसे त्वचा को चमकदार बनाने के नुस्खे के तौर पर आजमाया जाता है. इस सब्जी में आयरल , पोटेशियम, फोलेट और विटिमिन सी भरपूर होता है और सेहत के लिए इसे बहुत ही ज्यादा फायदेमंद बताया जाता है. पर क्या इसके अलावा भी इस्तेमाल किया जाता है. इस वीडियो में तो इसे लड़की ने लिपिस्टिक की तरह इस्तेमाल करने के आइडिया दे दिया.

Viral Video, वायरल वीडियो, Wedding Reception, शादी रिसेप्शन, Beetroot Makeup, चुकंदर मेकअप, Funny Moments, मजेदार लम्हे, चुकंदर और लिपिस्टिक,

आमतौर पर चुकंदर को सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

उठा लिए चुकंदर के टुकड़े
वीडियो में हम देखते हैं कि एक लड़की शादी की रिसेप्शन पार्टी में आई हुई है. वह वहां पहुंच जाती है जहां खाना लगा है. वह अचानक सलाद की प्लेट में से चुकंदर चुन कर उठा लेती है. उसके हाथ में प्लेट भी नहीं होती है. वह लड़की चुकंदर लेकर कहीं जाने  लगती है. बैकग्राउंड में “रुको क्लाइमेक्स अभी बाकी है.” आवाज आती है.

चुंकदर का सही इस्तेमाल
वीडियो के कैप्शन में , “चुंकदर का सही इस्तेमाल” लिखा है. थोड़ी दूर चलने के बाद लड़की एक कोने में जाती है, लेकिन कैमरा उसका पीछा नहीं छोड़ता है. बैकग्राउंड मे डॉयलॉग चलता है. अभी मजा आएगा ना गुरू. तभी हमें दिखता है कि वह चुंकंदर को अपने होठों पर लगाने लगती है.

Related Content

Woman tourist dies as tent collapses in Kerala’s Wayanad

जब चले गए सारे बाराती, तब लड़कियों में मची चुल, खुलकर करने लगीं ऐसे डांस!

President Murmu seeks clarification from Supreme Court on its judgment imposing time frame to give assent to bills

Leave a Comment