भला कोई ऐसे पीटता है? उज्जैन टोल बूथ का Viral Video देख आप भी भड़केंगे! महिलाओं को भी नहीं बख्शा

Last Updated:

Ujjain Toll Booth Viral Video: उज्जैन में दो दिन पहले ही एक टूल बूथ का उद्घाटन हुआ था. वही टोल बूथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है. यहां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखने के बाद…

X

उज्जैन

उज्जैन टोल बूथ वायरल वीडियो.

हाइलाइट्स

  • उज्जैन टोल बूथ पर मारपीट का वीडियो वायरल
  • आरोप-टोल कर्मचारियों ने वाहन चालक और परिवार को पीटा
  • महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की गई

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो दिन पहले ही एक नए टोल बूथ की शुरुआत हुई थी, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. इस नए टोल बूथ से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजर रही हैं. टोल संचालक व कर्मचारी आने-जाने वाली गाड़ियों से टोल टैक्स वसूल रहे हैं. लेकिन, यहां एक ऐसी घटना घटी, जिसके बाद ये टोल बूथ पूरे प्रदेश में चर्चित हो गया. यहां का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. आइए जानते हैं पूरा मामला…

दरअसल, यह घटना रविवार सुबह की है. उज्जैन-बदनावर टोल बूथ से एक गाड़ी गुजर रही थी. जानकारी के अनुसार, वाहन मालिक और टोल कर्मचारियों के बीच टैक्स को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि इसके बाद टोल संचालक और कर्मचारियों ने गाड़ी मालिक व उसके परिवार को बुरी तरह पीट दिया. इसमें महिलाएं भी थीं. वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर भी कह रहे हैं कि कोई ऐसे करता है भला?

दो दिन पहले हुई शुरुआत
उज्जैन-बदनावर हाईवे टोल का शुभारंभ दो दिन पहले हुआ था. अब यहां के संचालक व कर्मचारियों द्वारा वाहन चालक और उनके परिजनों से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, वाहन चालक और टोल कर्मचारियों के बीच कहासुनी हो गई. आरोप है कि इससे गुस्साए टोल कर्मचारी व संचालक ने वाहन चालक और उसके साथ गाड़ी में बैठे लोगों, खासकर महिलाओं के साथ अभद्रता और मारपीट की. वीडियो में ये साफ देखा जा सकता है.

वीडियो वायरल
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता और मारपीट की जा रही है. हालांकि, इस मामले में वाहन मालिक या उसके परिजनों ने शिकायत नहीं की है. मारपीट के बाद सभी वहां से चले गए. यह वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

उज्जैन टोल बूथ का Viral Video देख आप भी भड़केंगे! महिलाओं को भी नहीं बख्शा

Related Content

Well full of poisonous snakes but three dogs fell into it see how snake charmer saved his life – मुरारी लाल ने कुएं में गिरे कुत्तों और सांपों को बचाया, वीडियो वायरल

Ex-servicemen take out rally in Perambalur in support of armed forces

Salman Khan to Katrina Kaif: AI imagines Bollywood actors at Met Gala; pick your favourite

Leave a Comment