Viral Video Gymnastics stunt girl collides with child – बीच पर जिमनास्टिक स्टंट कर रही थी लड़की, अचानक बीच में आ गया बच्चा, रील बनाने का मजा हुआ किरकिरा!

Last Updated:

बीच पर जिम्नास्टिक स्टंट करते समय एक लड़की का वीडियो में कुछ ऐसा हो गया जिसकी उम्मीद नहीं थी. इसमें लड़की शानदार जम्प कर रही थी, लेकिन अचानक एक बच्चा बीच में आ गया और हादसा होते-होते बचा. इसमें यह साफ नहीं है क…और पढ़ें

बीच पर जिमनास्टिक स्टंट कर रही थी लड़की, अचानक बीच में आ गया बच्चा!

वीडियो में लड़की की मेहनत पर बच्चे के बीच में आने से पानी फिर गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर कई बार रील बनाना भारी पड़ जाता है. कई बार तो ऐसी दुर्घटनाएं भी हो जाती है कि किसी की जान पर बन आती है तो कुछ बार हादसा जानलेवा तक हो सकता है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि रील बनाते समय हर तरह की एतियात रखें, लेकिन कई लोग लापरवाही कर ही जाते हैं और रील बनाते बनाते गड़बड़ी हो जाती है. ऐसी ही वायरल वीडियो हमें मिली है जिसमें एक लड़की बीच पर जिम्नास्टिक स्टंट कर रही थी. लेकिन उसने सोचा भी नहीं होगा कि उसका रील बनवाने का मजा किरकिरा हो जाएगा. इसकी वजह ये थी कि इस वीडियो को बनाते समय ही  उसके जिमनास्टिक स्टंट करने के दौरान एक बच्चा बीच में आ गया और हादसा होते होते रह गया.

क्या कर रही थी लड़की
वीडियो में हम एक बीच का माहौल देखते हैं जहां भीड़ नहीं है. वहां एक लड़की किनारे पर गीली रेत पर जिम्नास्टिक स्टंट करने लगती है. वह कुछ कदम दौड़ते ही जिम्नास्टिंक स्टंट यानी कालबाजी करती है. वह पैरों से उछलती है और सिर के ऊपर एड़ियां निकालते हुए वापस पैरों से लैंडिंग करती है. इसे अंग्रेजी में समरसॉल्ट भी कहते हैं.

तीसरी जम्प में हुई गड़बड़
लड़की  जो जम्प तो ठीक से लगा देती है, लकिन तीसरी जम्प में जैसे ही वह लैंडिंग कर रही होती है, यानी पैर जमीन पर ला रही होती है, तबी बीच में एक छोटा सा बच्चा आ जाता है. ऐसे में लड़की और बच्चा दोनों ही गिर जाते हैं. वीडियो बनाने वाला शख्स भी हालात की नाजाकत देख फौरन ही उन दोनों की ओर दौड़ लगा देता है और वीडियो की जगह उन दोनों की ओर ध्यान जाने से हम आगे नहीं देख पाते हैं कि क्या हुआ.

Social Media Safety, सोशल मीडिया सुरक्षा, Viral Video, वायरल वीडियो, Gymnastics Stunt, जिम्नास्टिक स्टंट, Reel Making, रील बनाना, Summersault, फनी वीडियो,

लड़की को बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि बच्चा बीच में आ जाएगा. (तस्वीर: Instagram video grab)

शायद हादसा नहीं हुआ
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @valealvarezsaa अकाउंट से शेयर किया है और इसे अब तक 5 करोड़ 19 लाख व्यूज़ मिले हैं. वीडियो को शेयर करते हुए चियर, फनी , फनी मोमेंट्स जैसे हैशटैग के साथ शेयर किया गया है. साफ लगता है कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जबकि विडियो में और ना ही कैप्शन में यह साफ किया गया है कि लड़के का क्या हुआ और किसी को चोट लगी कि नहीं.

यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने किया दिल थाम देने वाला डांस, स्लोमो में मूव्स दिखाते हुए लोगों को कर दिया हैरान!

कमेंट सेक्शन में भी कई लोगों ने इस बात पर चिंता जताई कि बच्चा सही सलामत है या नहीं. एक यूजर ने लिखा है, “बच्चे हर जगह कभी भी कहीं भी आ सकते हैं. उम्मीद है कि बच्चा ठीक है.“ यूज़र @mel1na_9092 ने लिखा, “बच्चे के पास पूरा का पूरा बीच था. लेकिन वह भी ठीक वहीं पहुंचा!” यूज़र @it.sparks ने लिखा, “बच्चों को गलत समय पर गलत जगह पर होना अच्छा लगता है.” वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें.

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

बीच पर जिमनास्टिक स्टंट कर रही थी लड़की, अचानक बीच में आ गया बच्चा!

Related Content

India engaged with China on germanium export restrictions, embassy says

Funny viral video Mans traps himself in response to air hostess question – दुआ करना किसको आती है? इस सवाल पर जब शख्स ने एयहोस्टेस को दिया हां में जवाब, उसे पड़ गया महंगा!

Minister directs officials to complete declaration of revenue villages before June 30

Leave a Comment