World first airbike that can fly with 200 kmph with mystery on flying method – हवा तैरती है ये एयरबाइक, अब आप भी पंछियों की तरह हवा में कर सकेंगे ग्लाइड, कंपनी ने किया बड़ा ऐलान!

Last Updated:

पोलैंड की वोलोनॉट कंपनी ने एक एयरबाइक बनाई है जो 200 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है. इसे जेट प्रपल्शन से चलाया जाता है और इसमें स्टेबलाइजेशन सिस्टम है. सोशल मीडिया पर जहां कई लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है …और पढ़ें

हवा तैरती है ये एयरबाइक, अब आप भी पंछियों की तरह हवा में कर सकेंगे ग्लाइड!

एयर बाइक कमाल की उड़ान भरती दिख रही है, फिर भी लोगों ने कुछ सवाल पूछे हैं. (तस्वीर: volonaut Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • पोलैंड की वोलोनॉट कंपनी ने एयरबाइक बनाई है
  • एयरबाइक 200 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ सकती है
  • एयरबाइक में जेट प्रपल्शन और स्टेबलाइजेशन सिस्टम है

हवा में कौन नहीं उड़ना चाहता है. आज भी इंसान का सपना है कि वह पंछियों की तरह हवा में उड़ सके. अभी यह केवल हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज के जरिये हो पाया है. लेकिन उनमें वह उड़ान और आसानी नहीं होती है, जैसी कि एक पंछी में होती हैं. पर पोलैंड की एक कंपनी ने यह सपना सच कर दिखाया है उसने ऐसी एयरबाइक बनाई है जिसके जरिए इंसान पंछियों की तरह हवा में ग्लाइड कर सकेंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो तेजी से वायरल होता दिख रहा है. इसे विज्ञान फंतासी की तरह बनाया है और यह बाइक स्टार्स में दिखाई गई स्पीडर बाइक से प्रेरित लग रही है.

बहुत तेजी से उड़ सकता है ये
पोलैंड की वोलोनॉट ने पहली होवरबाइक व्हीकल बनाया है जो अन्य वाहनों की तरह ईंधन का इस्तेमाल नहीं करती है. कंपनी का दावा है कि यह करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा में उड़ सकती है. इस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में  यह उपकरण आराम से हवा में पंछी की तरह ग्लाइड करता लग रहा है और उसमें किसी तरह की फड़फड़ाने या कंपन की प्रक्रिया का भीअहसास नहीं हो रहा है.

कैसे चलती है ये बाइक?
हैरानी की बात तो ये है कि एक समय पर बाइक हवा में ही धीरे से रुक जाती है और फिर से धीरे धीरे दिशा बदल कर आगे बढ़ जाती है. फिलहाल कंपनी ने अभी तक एयरबाइक की विस्तृत जानकारी का खुलासा नहीं किया है. कंपनी के ससंथापक और आविष्कारक टोमाज़ पटान ने इसे बहुत ही गोपनीय तरीके से विकसित किया है. लेकिन इसके बारे में बताते हुए कंपनी ने यह जरूर कहा है कि कि इसे जेट प्रपल्शन से चलाया जाता है.

Related Content

A painter’s plea for global unity through art and sport

ग्रीस में महिला ने ChatGPT की सलाह पर पति को दिया तलाक.

India-Pakistan ceasefire LIVE updates: Zero tolerance of terrorism was the guarantee for a better world, says PM Modi

Leave a Comment