Foreigner girl first to reach inside taj mahal at 4 am in the morning share amazing experience viral video – भोर में ताज महल देखने पहुंची विदेशी लड़की, सबसे पहले किया दीदार, नजारा देख खुली की खुली रह गई आंखें!

Last Updated:

क्रिस्टा जार्मैन ब्रिटेन की रहने वाली हैं पर वो अपना घर छोड़ आई हैं और फिलहाल भारत में रह रही हैं. वो भारत की हर खूबसूरत जगह, हर शहर को एक्सप्लोर करने निकली हैं. हाल ही में ताज महल पहुंचीं. यूं तो ताज महल को दे…और पढ़ें

भोर में ताज महल देखने पहुंची विदेशी लड़की, सबसे पहले किया दीदार!

लड़की सुबह 4 बजे ही ताज महल देखने पहुंच गई. (फोटो: Instagram/kristaslittleadventure)

7 अजूबों में से एक ताज महल भारत का ऐसा प्राचीन स्मारक है, जिसे देखने के लिए हर साल पूरी दुनिया से लाखों लोग आते हैं. ताज महल की खूबसूरती जितनी दिन में नजर आती है, उतनी ही शाम को भी दिखाई देती है, पर भोर में ताज महल का दीदार करना अपने में ही अलग अनुभव है. हाल ही में एक वीदेशी लड़की ताज महल (Foreigner girl first to reach Taj Mahal) देखने पहुंची. वो सबसे पहले उसका दीदार करना चाहती थी, इस वजह से भोर में ही वो ताज महल परिसर में पहुंच गई. वो पहली टूरिस्ट थी जो एंटर कर रही थी. जैसे ही वो अंदर पहुंची, वहां का नजारा देख उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं.

इंस्टाग्राम यूजर क्रिस्टा जार्मैन ब्रिटेन की रहने वाली हैं पर वो अपना घर छोड़ आई हैं और फिलहाल भारत में रह रही हैं. वो भारत की हर खूबसूरत जगह, हर शहर को एक्सप्लोर करने निकली हैं. हाल ही में ताज महल पहुंचीं. यूं तो ताज महल को देखने सैकड़ों टूरिस्ट आते हैं, पर क्रिस्टा का अनुभव इस वजह से खास रहा, क्योंकि वो जिस दिन ताज महल देखने गईं, उस दिन वो ताज महल परिसर में प्रवेश करने वाली सबसे पहली टूरिस्ट बन गई थीं. उन्होंने बताया कि वो सुबह 4 बजकर 45 मिनट तक ताज महल के ईस्ट गेट पहुंच गई थीं. वहां के गेट सुबह 5 बजे खुलते हैं. उनके गाइड का नाम डॉन था, वो बहुत मददगार व्यक्ति हैं, तो क्रिस्टा ने लोगों को सुझाव दिया कि वहां जाकर उन्हें खोजें और उनके साथ ही ताज महल देखने जाएं.

Related Content

Cannes Film Festival 2025: Leonardo DiCaprio, Bella Hadid, Heidi Klum and more stars on opening night | Photos

indian man sit on road with placard ask money to buy land in pakistan jaipur funny challenge viral video – ‘पाकिस्तान में जमीन लेनी है!’ हाथ में तख्ती लिए रोड पर बैठा शख्स, संदेश पढ़कर लोगों ने भर-भरकर दिए पैसे

In a first, Maharashtra approves scientific study on serial killers in State prisons

Leave a Comment