शादी की दावत उड़ा रहे थे लोग, तभी होने लगी झमाझम बारिश, लोगों ने किया देसी जुगाड़, छोड़ी नहीं खाने की प्लेट

Last Updated:

शादियों में जब आपको खाना खाना होता है, तो इस बीच में किसी तरह की बाधा आए, ये किसी को पसंद नहीं होता. खासतौर पर पानी बरस जाए तो मामला और खराब हो जाता है. अगर इससे बचने का जुगाड़ जानना है, तो इनसे सीखिए.

शादी की दावत में झमाझम बारिश, लोगों ने किया देसी जुगाड़, पर नहीं छोड़ा खाना!

पानी बरसा फिर भी नहीं छोड़ा खाना. (Credit- Instagram/ chand_rawat_ajmer)

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. खासतौर पर शादी-ब्याह के वक्त तो जिस तरह के क्लिप्स सामने आते हैं, उसे देखकर कभी हंसी आती है तो कभी अजीब भी लगता है. हालांकि इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें आपको दूल्हा-दुल्हन नहीं बल्कि शादी आए मेहमानों को कमाल करते हुए देखेंगे.

शादियों में जब आपको खाना खाना होता है, तो इस बीच में किसी तरह की बाधा आए, ये किसी को पसंद नहीं होता. खासतौर पर पानी बरस जाए तो मामला और खराब हो जाता है. अगर इससे बचने का जुगाड़ जानना है, तो आपको ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए. इसमें लोग बारिश में खाना भी खा रहे हं और भीगने से भी बच रहे हैं.

बारिश हुई तो क्या, पार्टी चलेगी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ओपन टेंट में शादी की पार्टी चल रही है. यहां पर मेहमान खाना खा ही रहे थे कि बारिश होने लगती है. इसकी वजह से वो अपनी प्लेट नहीं छोड़ते बल्कि फूड टेबल के नीचे बैठकर खाने लग जाते हैं. इस तरह वे भीगते भी नहीं और उनके हाथ से प्लेट भी नहीं छूटती. इस जुगाड़ में ना सिर्फ बच्चे, बल्कि महिला और बूढ़े और जवान भी शामिल हैं. मज़े की बात तो ये है कि उन्हें मेज के नीचे ही खाना परोसा भी जा रहा है.

Related Content

SIT grills retired IAS officer and Jagan’s OSD in liquor scam

पिता ने बेटी के साथ किया अजीब मजाक, बाहर निकालते ही खींच ली जुबान!

Naidu to visit Kuppam on May 25

Leave a Comment