Mother of 23 year old son adopts reborn doll to cure her loneliness problems – काफी बड़ा हो गया था बेटा, अकेलापन महूसस कर रही थी महिला, अपनाई डॉल तब सुलझी समस्याएं, पति को लगा अजीब!

Last Updated:

मर्सेला इगलेसियास बेटे को काफी बड़ा होने के बाद अकेलापन और मातृत्व की चाहत महसूस करने लगी थीं. इससे निपटने केल ए उन्होंने रीबॉर्न डॉल सोफिया को अपनाया. पति को यह अजीब लगा, लेकिन अब वे खुश हैं. मर्सेला ने 40 हजा…और पढ़ें

अकेलापन महूसस कर रही थी महिला, अपनाई डॉल तब सुलझी समस्याएं, पति को लगा अजीब!

पेशे से इंफ्लूएंसर और मॉडल मर्सेला को लगता है कि उनकी डॉल उनके अकेलेपन की सारी समस्याएं सुलझा चुकी है. (तस्वीर: marcelaiglesiashollywood Instagram)

हाइलाइट्स

  • मर्सेला ने अकेलेपन से निपटने के लिए रीबॉर्न डॉल अपनाई
  • पति को यह अजीब लगा, लेकिन अब वे खुश हैं
  • मर्सेला ने 40 हजार रुपये खर्च कर मातृत्व का अहसास पाया

महिला को खाली घर काटने के दौड़ता है. ऐसे में हैरानी की बात नहीं कि उसे बच्चे की चाह होने लगे. इस तरह सकेअकेलापन को एम्पटी नेस्ट सिंड्रोम कहते हैं. कभी इंसानी बॉर्बी के तौर पर मशहूर एक इंफ्लूएंसर मॉडल के साथ भी कुछ ऐसा ही होने लगा था. जब उसका बेटा बड़ा होकर 23 साल का हो गया, तो उसे भी अकेलापन खाए जा रहा था. मन में मां बनने का ख्याल छाने लगा था. फिर उन्होंने इसका अनूठा हल निकाला. उन्होंने एक रीबॉर्न डॉल को अपनाया और आज उनकी सारी समस्याएं सुलझ चुकी हैं. पति को यह सब अजीब लगता है, लकिन वह खुश है.

मातृत्व की चाहत
मर्सेला इगलेसियास के अंदर अकेलापन मातृत्व की चाहत पैदा कर रहा था. लेकिन इस  उम्र में ना तो वे मां बनने की स्थिति में थी ना ही किसी तरह से तैयार थीं.  इस समस्या के समाधान की तलाश के लिए उन्होंने  रिसर्च की और उन्हें रोचक हल मिला. उन्हें यूके की एक रीबॉर्न डॉल की दुकान के बारे में पता चला.

क्या होती है रीबॉर्न डॉल?
रीबॉर्न डॉल एक नवजात शिशु के आकार की आर्टिफीशियल डॉल होती है. इसे बनाने का मकसद ही उन महिलाओं की मदद करना है जो मां नहीं बन पा रही हैं या फिर जिनका नवजात शिशु मर चुका है और वे अकेलापन महसूस कर रही हें. लेकिन मर्सेला का रिबॉर्न डॉल का चुनना उनके पति स्टीव को बहुत ही अजीब लग रहा है.

Reborn Doll, रीबॉर्न डॉल, Artificial Baby Doll, आर्टिफीशियल बेबी डॉल, Motherhood Desire, मातृत्व की चाहत, Loneliness Solution, अकेलापन समाधान

रीबॉर्न डॉल आकार में एक नवजात शिशु की ही तरह होती हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

सोफिया बनी समाधान
मर्सेला के अब तक 12 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं. वे बताती है कि उन्हें मातृत्व की तीव्र भावनाएं आ गई थी. वे बिना असली बच्चे की मांग किए मातृत्व का अहसास करना चाहती थीं. पति को पहले यह बहुत ही अजीब सा लगा, लेकिन अब वे मर्सेला के साथ हैं. मर्सेला ने एक सोफिया नाम की बच्ची डॉल को चुना अब वे उसकी एक मां की तरह देखभाल करती हैं.

40 हजार का निवेश
मर्सेला को उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वह सोफिया को प्रैम पर घुमाने लेकर जाने लगेगी.  लेकिन यह फैसला मर्सेला के लिए आसान नहीं बल्कि बड़ा फैसला था. उन्होंने इसके लिए करीब 40 हजार रुपये खर्च किए, अब उनकी मातृत्व की सारी जरूरतें जैसे पूरी हो गई हैं. यहां तक कि उनके बेटे की भी यह विचार ठीक ही लगने लगा है.  और कई बार वह भी अपनी बहन को प्यार से गोद में लेता है.

Reborn Doll, रीबॉर्न डॉल, Artificial Baby Doll, आर्टिफीशियल बेबी डॉल, Motherhood Desire, मातृत्व की चाहत, Loneliness Solution, अकेलापन समाधान

मर्सेला एक इंसानी बार्बी की तरह मशहूर हैं और उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है. (तस्वीर: marcelaiglesiashollywood Instagram)

बच्ची की देखभाल
मर्सेला के लिए सोफिया एक जिंदा शख्सियत की तरह है. वह उसे बॉटल से दूध पिलाती है, समय समय पर कपड़े बदलती है. उसके साथ घूमती है.  और साथ सोने में बहुत ही ज्यादा सुकून भी महसूस करती है. सोफिया उसके दुख, अकेलेपन, बेचैनी, हर समस्या का इलाज बन चुकी है.  कुल मिला कर वह डॉल ना होकर एक भावनात्मक साथी की तरह हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने किया दिल थाम देने वाला डांस, स्लोमो में मूव्स दिखाते हुए लोगों को कर दिया हैरान!

रीबॉर्न डॉल दुनिया में बहुत अनोखा या विरला चलन नहीं है. दुनिया में कई महिलाएं इस तरह से रीबॉर्न डॉल को अपनाती हैं और खुश हैं.  यह दूसरो के लिए भले ही कितना ही अजीब लगे. लेकिन उनके लिए यह सामान्य जीवन की तरह है. उनका बर्ताव भी सामान्य़ इंसान की तरह रहता है.  लेकिन मर्सेला जैसी 23 साल के बेटे की मां इकी एक असामान्य मिसाल ही कही जाएगी.

authorimg

Vikas Sharma

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training…और पढ़ें

As an exclusive digital content Creator, specifically work in the area of Science and technology, with special interest in International affairs. A civil engineer by education, with vast experience of training… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

अकेलापन महूसस कर रही थी महिला, अपनाई डॉल तब सुलझी समस्याएं, पति को लगा अजीब!

Related Content

Man held for killing mother-in-law, two others over family dispute in Ranipet

बिना सिगरेट पिए सुबह-सुबह नहीं होती पॉटी? शौक पड़ सकता है महंगा, बन सकते हैं मांस का लोथड़ा

T.N. government extends V-C search panel’s term for four universities

Leave a Comment