This Boy brought his girlfriend to well of death girl sat clinging with him – इस लड़के ने गर्लफ्रेंड संग मौत के कुएं में किया खतरनाक स्टंट

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर ‘मौत के कुएं’ में पहुंच गया. लड़की बुलेट पर उससे चिपककर बैठ गई. फिर आगे क्या हुआ, यह देखकर आपको हैरानी होगी. लोग इस वीडियो को खूब पसंद क…और पढ़ें

मौत के कुएं में गर्लफ्रेंड संग पहुंचा लड़का, बुलेट पर चिपककर बैठी लड़की, फिर..

अगर आपसे पूछा जाए कि आप अपने पार्टनर को घूमाने के लिए कहां लेकर जाएंगे? तो आपका जवाब किसी पार्क में होगा, या फिर किसी ऐसी जगह पर जहां, आपके पार्टनर को मजा आए. इसके अलावा रेस्टोरेंट में लेकर जाना चाहेंगे, जहां पर आप उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकें. इतना ही नहीं, ऐसी जगहों पर आपको एक-दूसरे के बारे में भी जानने को मिलता है. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को किसी रेस्टोरेंट या पार्क में नहीं ले जाता, बल्कि वो उसे लेकर मौत के कुएं में पहुंच जाता है. लड़की भी उसके साथ बुलेट पर चिपककर बैठ जाती है. लेकिन फिर आगे जो हुआ, वो देखकर हैरानी होगी.

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अजहरुद्दीन अंसारी ने अपने अकाउंट @rider_stunt_boy पर शेयर किया है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि अजहर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मौत के कुएं में बुलेट पर बैठे हुए हैं. लड़की भी बेहद खुश नजर आ रही है और वो अजहर के साथ चिपककर बैठी हुई है. कभी वो मुंह छुपाती है, तो कभी मुस्कुराती है. लेकिन अजहर का कॉन्फिडेंस हाई है. वो अचानक अपनी बुलेट को स्टार्ट करते हैं और मौत के कुएं की दीवारों पर धीरे-धीरे दौड़ाने लगते हैं. लेकिन जैसे ही बुलेट जमीन से ऊपर की ओर बढ़ना शुरू करती है. वैसे ही लड़की खौफ में आ जाती है. वो बिल्कुल अजहर को जोर से पकड़ लेती है. शायद उसे डर लगने लगता है कि कहीं वो बाइक से नीचे न गिर जाए.

Related Content

Well full of poisonous snakes but three dogs fell into it see how snake charmer saved his life – मुरारी लाल ने कुएं में गिरे कुत्तों और सांपों को बचाया, वीडियो वायरल

Ex-servicemen take out rally in Perambalur in support of armed forces

Salman Khan to Katrina Kaif: AI imagines Bollywood actors at Met Gala; pick your favourite

Leave a Comment