Viral Video Man on Cycle shows unique new Indicator system stuns people – साइकिल पर जा रहे शख्स ने किए अनोखे इशारे, निकाल दिया बिलकुल ही नया इंडिकेटर सिस्टम, लोग भी हो गए फैन!

Last Updated:

भारत में एक साइकिल चालक ने अनोखे इशारों से नया इंडिकेटर सिस्टम दिखाया है. वायरल वीडियो में उसने हाथ से लाइट वाले इंडिकेटर के अनूठे इशारे किए हैं जिसे लोगों ने तोखूब पसंद किया है. वहीं कई लोगों ने इस पर मजेदार क…और पढ़ें

साइकिल चालक ने किए अनोखे इशारे, निकाल दिया नया इंडिकेटर सिस्टम, लोग हुए फैन!

शख्स ने जो इंडिकेटर सिस्टम ईजाद किया है, वह बिलकुल बड़े वाहनों जैसा लगता है. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • साइकिल चालक ने अनोखे इशारों से नया इंडिकेटर सिस्टम दिखाया.
  • वीडियो को एक करोड़ 10 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं.
  • लोगों ने साइकिल चालक के जज्बे को खूब पसंद किया.

हर देश में ट्रैफिक को लेकर नियम हैं. इनका पालन वाहन चालकों को करना होता है. हर वाहन चालक को इन नियमों को समझना चाहिए. यह उनके लिए तो जरूर है ही, पैदल चलने वाले नागरिकों के लिए भी ये नियम उपयोगी होते हैं. वहीं वाहन चालकों के लिए कुछ और भी नियम होते हैं. जैसे दायें या बायें मुड़ने पर इंडिकेटर देना. किसी भी तरफ मुड़ने से पहले इशारा देना.  पर क्या ऐसे नियम साइकिल वालों के लिए हैं? भारत में आमतौर पर ऐसे सामान्य नियम ही साइकिल वाले पालन करते देखते हैं जैसे बाएं मुड़ते समय हाथ देना. पर वीडियो में एक शख्स ने साइकिल चलाते हुए बिलकुल अलग ही, लेकिन बहुत ही मजेदार नियम निकाल दिए हैं. वीडियो लोगों को पसंद आया है और वायरल हो गया है.

साइकिल वाले के इशारे
वीडियो में हम देखते हैं कि भारत के एक शहर के सड़क पर एक शख्स साइकिल पर जा रहा है. अचानक ही वह हाथ ऊपर उठा कर कुछ संकेत देने लगता है. पीछे आ रही कार में बैठा एक व्यक्ति उसकी वीडियो बनाने लगता है. खास बात यही होती है कि साइकिल वाला शख्स कोई भी ऐसा संकेत नहीं देता है जो कि आमतौर पर साइकिल वाले दाएं मुड़ने से पहले देते हैं.

new indicator system, Traffic Rules, ट्रैफिक नियम, Bicycle Signals, साइकिल संकेत, Road Safety, सड़क सुरक्षा, Vehicle Indicators, वाहन इंडिकेटर, नया इंडिकेटर सिस्टम,

कार में भी इसी तरह के लाइट वाले चमकते हुए इंडिकेटर होते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

कुछ नए तरह के संकेत
साइकिल वाला शख्स पहले तो हाथ ऊपर कर मुठ्ठी खोलता बंद करता है. इसके बाद वह एक उंगरी निकालकर बायीं तरफ इशारा करता है. लेकिन यहां वह उंगली से बायीं दिशा लगातार नहीं दिखाता, बल्कि उंगली दिखा कर मुट्ठी बंद कर फिर उंगली से दिशा दिखाता है. वीडियो को कैप्शन पढ़ने पर हमें पता चलता है कि आखिर मामला क्या है. कैप्शन में “नया इंडिकेटर सिस्टम” लिखा है.

क्या था इनका मतलब?
कैप्शन से समझ में आता है कि साइकिल चालक असल में अपने इंडिकेटर सिस्टम का ही इस्तेमाल कर रहा है. वह पहले बत्ती जलने और उसके बुझने का इशारा कर बताता है कि वह धीमे हो रहा है और फिर बायीं ओर उंगली दिखा कर बताता है कि इंडिकेटर बता रहा है कि वह बायें मुड़ने वाला है.

Related Content

Ex-servicemen take out rally in Perambalur in support of armed forces

Salman Khan to Katrina Kaif: AI imagines Bollywood actors at Met Gala; pick your favourite

महाभारत के इस वीर योद्धा ने झारखंड की धरती पर छोड़ा अमिट निशान, जहां पत्थरों से बोलता है इतिहास! अनोखा प्रमाण

Leave a Comment