What is Meaning of RX on Doctor’s Prescription – क्या होता है डॉक्टर्स की पर्ची पर RX का मतलब?

Last Updated:

Do You Know: डॉक्टर जब दवाइयों का नाम लिखते हैं, तब वो अपनी पर्ची पर एक खास शब्द RX जरूर लिखते हैं. लेकिन इस RX का मतलब क्या होता है? कभी आपने सोचा है? आइए आज हम आपको बताते हैं.

आखिर पर्ची पर RX क्यों लिखते हैं डॉक्टर, कभी सोचा है इसका मतलब?

इस बारे में बहुत कम लोगों को ही पता होगा. (Photo- सोशल मीडिया)

Do You Know: डॉक्टर्स को इस धरती पर भगवान का रुप माना जाता है, जो अपनी दवाइयों और चिकित्सकीय कौशल से खतरनाक से खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म कर देते हैं. इनकी वजह से कई मरीजों को नया जीवन मिलता है. परेशानियों में आमतौर पर इंसान मंदिरों में जाता है, भगवान से मदद मांगता है. यहां तक की बीमारियों से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना करता है. लेकिन जब भी बीमारियां घेरती हैं, तो हम सबसे पहले डॉक्टरों के पास जाते हैं, ताकि सही से इलाज हो सके. जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टर जब पर्ची पर कुछ लिखते हैं, तो उसे पढ़ पाना भी आम इंसान के लिए मुश्किल होता है.

इतना ही नहीं, डॉक्टर्स अपनी पर्ची पर कई कोडवर्ड्स भी लिखते हैं, जिनका मतलब हम नहीं जानते. आज हम आपको डॉक्टरों की पर्ची पर लिखे एक ऐसे ही कोडवर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. ये शब्द RX है. इसे देखने के बाद हम समझ ही नहीं पाते हैं कि आखिर इसका क्या मतलब हुआ? ऐसे में आज हम आपको इस बारे में बतलाने जा रहे हैं कि डॉक्टर्स अपनी पर्ची पर Rx क्यों लिखते हैं, इसके पीछे की ख़ास वजह क्या है. दरअसल, चिकित्सकों की भाषा में RX का मतलब Take होता है, यानी दवाई लेना. यह एक लैटिन भाषा का शब्द है, जिसकी उत्पत्ति ‘रेसिपेरे’ से हुई. अगर आप किसी डॉक्टर के पास दिखाने गए हैं और वह अपनी पर्ची पर Rx लिखता है तो इसका अर्थ यह हुआ कि वो आपको दवाएं लेने को कह रहा है. वो शॉर्ट फॉर्म में दवाइयां खाने को RX लिखता है.

ये भी पढ़ें:
GK: विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जिसकी जनसंख्या केवल 27 है? ज्यादातर लोगों को नहीं होगी जानकारी!

28 साल तक ‘मरा’ रहा ये शख्स, आखिर कैसे दोबारा हुआ जिंदा?

मेटल डिटेक्टर से आई आवाज, मिला सालों से जमीन में दफ्न बक्सा, अंदर रखे खजाने की रक्षा करता दिखा सांप!

मिस्त्र के होरस देवता से भी जुड़ा है ये शब्द!
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह चिन्ह 5,000 साल पहले मिस्र में शुरू हुआ था. उस समय, लोग होरस (सूर्य देवता) से प्रार्थना करते थे. किंवदंती के अनुसार जब होरस एक बच्चा थे, तो एक दानव ने उनकी आंख फोड़ दी. होरस की मां ने बच्चे को ठीक करने के लिए देवता को आवाज दी, जिसकी वजह से आंखें ठीक हो गईं. चूंकि फूटने के बाद आंखें RX जैसी हो गईं. लेकिन इसके बाद से ही मिस्त्र के लोगों में बीमारी, पीड़ा और बुराई से बचाने के लिए जादुई संकेत के रूप में होरस की आंख की डिजाइन का उपयोग किया जाने लगा. प्राचीन मिस्र के पतन के बहुत बाद तक यूरोप में डॉक्टर और वैज्ञानिक इस चिन्ह का इस्तेमाल करते रहे. धीरे-धीरे ये दुनियाभर में लागू हो गया. हालांकि, होरस की इस कहानी की पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

आखिर पर्ची पर RX क्यों लिखते हैं डॉक्टर, कभी सोचा है इसका मतलब?

Related Content

GK: विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जिसकी जनसंख्या केवल 27 है? ज्यादातर लोगों को नहीं होगी जानकारी!

Five arrested in Medchal vegetable market murder case

Viral video Young man welcoming Mother at Airport Beaten by her – एयरपोर्ट पर फूलों से स्वागत करने अम्मी के पास जैसे ही पहुंचा शख्स, मां ने उसकी चप्पल से कर दी पिटाई!

Leave a Comment