Funny viral video Mans traps himself in response to air hostess question – दुआ करना किसको आती है? इस सवाल पर जब शख्स ने एयहोस्टेस को दिया हां में जवाब, उसे पड़ गया महंगा!

Last Updated:

एयरप्लेन क्रैश के फनी वीडियो में एयरहोस्टेस ने पहले यात्रियों से पूछा कि दुआ करनी किसको आती है. एयर होसेस्टेस के इस सवाल पर शख्स को बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि उसका हां का जवाब उसे फंसा देगा. वीडियो को लोगों ने ख…और पढ़ें

दुआ करना किसको आती है? इस सवाल पर शख्स को हां में देना जवाब पड़ गया महंगा!

जिस तरह से शख्स के मासूम जवाब पर एयरहोस्टेस ने अपना जवाब दिया, वह वीडियो को फनी बना गया. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर आजकल फनी वीडियो बनाने भी में लोग काफी मेहनत कर रहे हैं.  लोग छोटे से वीडियोके लिए खासी मेहनत करते दिख जाते हैं. वे अब तो इसमें कई प्रोफेशनल्स भी अच्छे से शामिल हो गए हैं. ऐसे में लोगों को भी कई मजेदार और बढ़िया क्वालिटी के वीडियो को देखने को मिल रहे हैं. लेकिन भी सिंपल वीडियोज अब भी खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार हम आपको एक अनूठा फनी वीडियो लेकर आए हैं. एयरप्लेन के माहौल के इस वीडियो में  एकप्लेन क्रैश का हाल बता कर एयरहोस्टोस ने पूछा कि दुआ करना किसे आती है, इस पर हां में जवाब देना एक शख्स को महंगा पड़ गया.

एक इमरजेंसी हो गई है
वीडियो में हमें एक विमान के अंदर का माहौल देखते हैं, जहां एक एयर होस्टेस घबराते हुए दौड़कर आती है और कहती है, “पैसेंजर्स पैसेंजर्स! एक इमरजेंसी हो गई है. फ्लाइट क्रैश होने वाली है.” यह सुनते ही सीट पर बैठे सारे के सारे पैसेंजर्स घबरा से जाते हैं. यहां एयरहोस्टेस सबसे पूछती है, “ किसी को बचने की दुआ आती है?”

जवाब देकर फंसा शख्स
एयरहोसेटेस के सवाल पर एक शख्स जवाब देते हुए कहता है. “हां जी मैंडम! मुझे आती है.” लेकिन उसे शायद उम्मीद नहीं थी कि यह जवाब उसे कितना महंगा पड़ने वाला है. शख्स के जवाब पर एयर होस्टेस कहती है, “तो फिर एक काम कीजिए,  आप पढ़ लीजिए, क्योंकि फ्लाइट में ना एक पैराशूट कम है.”

funny video, मजेदार वीडियो, social media, सोशल मीडिया, viral video, वायरल वीडियो, airplane video, हवाई जहाज वीडियो

लोगों ने शख्स और एयरहोस्टेस की बातों पर मजेदार कमेंट्स किए. (तस्वीर: Instagram video grab)

लोग भागने लगते हैं
यह सुन कर सब भौंचक्के रह जाते हैं. होसेटेस कहती है, “सब कूद जाओ एयरप्लेन से.”वहीं जवाब देने वाला शख्स चिल्लाने लगता है, “कसम से मैडम मैं झूठ बोल रहा था.” वह बैठा रहा जाता है और बाकी लोग एयरहोसटेस से पहले ही विमान से बाहर निकलने के लिए इधर उधर भागने लगते हैं.

लोगों ने किया पसंद
वीडियो को इंस्टाग्राम पर अकाउंट @its_razika ms से शेयर किया गया है और वीडियो को अब तक 64 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. राजिका ने कैप्शन में प्लेन की इमोजी साथ लिखा है, फ्लाइट क्रैश होने वाली है. लोगों ने कमेंट सेक्शन में वीडियो को इमोजीस के साथ खास तौर से पसंद किया है और कई मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.

Related Content

Delhi HC closes case after Nishikant Dubey says he removed post against Mahua Moitra

Viral Video: मुंह बाए खड़ी थी महिला, लेकिन सामने वाला ने एक पान के लिए तरसा दिया

A rally with a deeper intent

Leave a Comment