Last Updated:
विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें धमाल फिल्म के सीन का स्पूफ बनाया गया है. जिसमें लंबे नाम की जगह विराट कोहली का नाम उसके रिकॉर्ड के साथ बताने की कोशिश की है. फ…और पढ़ें

विराट कोहली के नाम के साथ रिकॉर्ड जोड़ कर शख्स ने स्पूफ बनाया.
हाइलाइट्स
- विराट कोहली के संन्यास के बाद वीडियो वायरल हुआ
- वीडियो में धमाल फिल्म के सीन का स्पूफ बनाया गया
- वीडियो में विराट कोहली के नाम के साथ उसके रिकॉर्ड जोड़े
हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली चर्चा में हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर अपने फैंस और पूरी दुनिया को चौंका दिया है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के फैंस भी कम नहीं हैं. हाल ही में विराट को लेकर हमें एक दिलचस्प वीडियो मिला है. एक वीडियो में कुछ दोस्तों ने धमाल फिल्म के मशहूर कॉमिक सीन “नाम बताते बताते गोवा आ जाएगा” का बहुत ही मजेदार और दिलचस्प स्पूफ बना दिया है. इस वीडियो में उन्होंने सीन के लगभग वैसा ही रीक्रिएट किया था. लेकिन बस नाम की जगह किसी साउथ इंडियन की जगह विराट कोहली का नाम लिया और वह भी मजेदार तरीके से नाम लिया की वीडियो वायरल हो गया है.
कब तक आएगा गोवा
वीडियो में फिल्म धमाल की तरह ही एक लड़का और एक लड़की एक कार वाले से गोवा के लिए लिफ्ट मांगते हैं. लड़का शख्स से पूछता है, “गोवा तक छोड़ देंगे गोवा तक?” वह शख्स भी खुशी खुशी उन्हें लिफ्ट दे देते हुए कहता है, “हां हां ना जी ,आओ ना जी, आओ ना!” है. यहां लड़का पूछता है, “वैसे कब तक पहुंच जाएंगे गोवा?” इस पर वह कहता है कि फेवरेट प्लेयर का पूरा नाम बताते बताते गोवा आ जाएगा.
फेवेरेट प्लेयर का नाम
इस पर लड़का उससे पूछता है कि वैसे आपका फेवरेट प्लेयर कौन है? बस यहीं से नाम बताने का सिलसिला शुरू हो जाता है. उसने शुरआत विराट नाम से की इसके बाद उसने पूरा नाम विराट कोहली लिया. लेकिन इसके बाद उसने विराट कोहली का नाम आगे बढ़ाना शुरू कर दिया. पहले उसने कहा, “किंग विराट कोहली” यहां तक को लिफ्ट लेने वाले भी खुश ही दिखाई दिए.

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है.
एक लंबी लिस्ट का सिलसिला
इसके बाद पहले कार वाले शख्स ने कहा, “पाक के अब्बू किंग विराट कोहली.” यहां पर लिफ्ट लेने वाले लड़का लड़की कुछ सीरियस से होने लगते हैं. इसके बाद कार वाला शख्स कहता है, “वन आईपीएल सीजन 973 रन स्कोरर, पाक के अब्बू किंग विराट कोहली.” लेकिन वह यहीं नहीं रुकता है, वह कहता है, “ओडीआई क्रिकेट 50 सेंचुरी मेकर, वन आईपीएल सीजन 973 रन स्कोरर, पाक के अब्बू किंग विराट कोहली.”
इतने सारे रिकॉर्ड
इसके बाद वह अगली लाइन में बेस्ट टेस्ट कैप्टन भी जोड़ देता है. तभी लड़की अपने साथी से पूछती है, “यह एक प्लेयर का नाम बता रहा है या दुनिया के सारे प्लेयर्स के अजीवमेंट्स?” लेकिन जब कार वाला और ज्यादा बताने की कोशिश करता है तो लड़का उससे चुप कराकर पूछता है, “इतने रिकॉर्ड? इतने रिकॉर्ड? एक प्लेयर के इतने रिकॉर्ड?”
Leave a Comment