बुजुर्गों का वीडियो बनाती थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, बार-बार जाती थी थाईलैंड, वजह जान दंग रह गई पुलिस – Software engineer woman used to visit Thailand frequently fond of making video with old people jaisalmer police got stunned to see know reason

Last Updated:

Jaisalmer Latest News : राजस्थान के जैसलमेर ने दिल्ली से एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार किया है. महिला बुजुर्गों को निशाना बनाती थी. अनजान जगहों पर अनजान लोगों के साथ वीडियो बनाती थी…और पढ़ें

बुजुर्गों का वीडियो बनाती थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वजह जान दंग रह गई पुलिस

जैसलमेर पुलिस ने दिल्ली से एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर को प्रेमी के साथ किया गिरफ्तार….

जैसलमेर. पिछले दिनों जैसलमेर में एक बुजुर्ग का अश्लील वीडियो सामने आया था. जैसलमेर पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने वाली महिला को दिल्ली में गिरफ्तार किया. उसके साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला पैसों के लालच में अपने साथी के साथ मिलकर अनजान जगहों पर अनजान लोगों के साथ अश्लील वीडियो बनाती थी. फिर उन्हें महंगे दामों पर अश्लील साइट को बेचती थी. जैसलमेर में भी महिला ने एक बुजुर्ग के साथ ऐसा ही वीडियो बनाकर अश्लील साइट पर पोस्ट किया. जैसलमेर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर महिला को उसके साथी के साथ दिल्ली में गिरफ्तार किया.

कुछ दिन पहले एक महिला का अश्लील वीडियो सामने आया था. महिला अपने साथी के साथ कार में सवार होकर राह चलते एक बुजुर्ग को रोकती है. उसके साथ अश्लील हरकतें करती है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कार्रवाई करने की मांग की. जैसलमेर पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तनोट थाना में आईटी एक्ट का मामला दर्ज किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुधीर चौधरी ने रूपसिंह ईन्दा सीओ सिटी, भीमराव सिंह हेड कॉन्स्टेबल प्रभारी डीसीआरबी/डीएसटी को अज्ञात आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए. अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया.पुलिस टीमों ने हजारों किलोमीटर पीछा कर महिला और उसके साथी को दिल्ली में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया.

पैसे कमाने के चक्कर में बनाए अश्लील वीडियो

पुलिस दोनों को पकड़ कर जैसलमेर लेकर आई. पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी भीमराव सिंह, सम थाना प्रभारी सुरजा राम, कॉन्स्टेबल सुभाष चंद, हजारसिंह, पदमसिंह, लीलगिरी, प्रवीण कुमार, सोहनलाल और मनीषा शमिल रहे. पुलिस ने बताया कि पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पैसे कमाने के चक्कर में अपने साथी के साथ मिलकर अनजान जगहों पर अनजान लोगों के साथ अश्लील वीडियो बनाती थी. फिर वीडियो को महंगे दामों में बेचती थी.

दिल्ली में अपने दोस्त के साथ ही रहती थी आरोपी महिला

जैसलमेर में वीडियो बनाने से पहले वो सिंगापुर, थाईलैंड आदि जगहों पर गई और वहां भी कई जगह ऐसी हरकतें कर वीडियो बनाए. जैसलमेर में भी महिला ने एक बुजुर्ग के साथ ऐसा ही वीडियो बनाकर पोस्ट किया. इसके लिए उसे अच्छे खासे पैसे मिलते थे. आरोपी महिला दिल्ली में अपने दोस्त के साथ ही रहती थी. दोनों मिलकर पैसे कमाने के चक्कर में ऐसे काम करते थे.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

बुजुर्गों का वीडियो बनाती थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, वजह जान दंग रह गई पुलिस

Related Content

Pollachi sexual assault case: Coimbatore court holds all nine accused guilty

Video: साड़ी में महिला ने किचन में लगाई आग, डांस देख कहेंगे- ये तो हद ही है!

Former MP Kesineni Srinivas alleges death threat, lodges complaint with Vijayawada Police Commissioner

Leave a Comment