ब्राह्मणों के आंगन में पली-बढ़ीं कर्नल सोफिया, ‘अम्मा’ खिलाती थीं खाना; गांव में आज भी साथ रहते हिंदू-मुस्लिम

Last Updated:

Colonel Sophia Qureshi: कर्नल सोफिया कुरैशी को इस वक्त पूरे भारत के साथ पूरा विश्व जान रहा है. आज इनकी शुर्विर्ता के किससे सब कोई जानता है, लेकिन हम आपको उनके बचपन के बारे में कुछ बाते बताएंगे, जो किसीको नहीं प…और पढ़ें

X

कर्नल

कर्नल सोफिया कुरैशी के पुश्तैनी घर के पड़ोस में रहने वाली अम्मा संतोष शर्मा 

हाइलाइट्स

  • कर्नल सोफिया कुरैशी का बचपन हिंदू-मुस्लिम संग बिताया.
  • अम्मा संतोष शर्मा सोफिया को अपने हाथों से खिलाती थीं.
  • गांव में आज भी हिंदू-मुस्लिम परिवार की तरह रहते हैं.

Colonel Sophia Qureshi. ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी का बचपन ऐसे माहौल में बीता है, जहां हिंदू-मुस्लिम में कोई फर्क नहीं बताया गया, जहां हिंदू-मुस्लिम परिवार की तरह रहते हैं. सोफिया की पड़ोस में रहने वाली संतोष शर्मा, जिन्हें सोफिया अम्मा कहकर पुकारती हैं. अम्मा सोफिया को अपने हांथो से ही भोजन खिलाती थीं. आज भी सोफिया अपने पैतृक गांव में आकर अम्मा के यहां भोजन करती हैं.

एमपी के छतरपुर जिले के नौगांव के रंगरेज मोहल्ले में कर्नल सोफिया कुरैशी के पुश्तैनी घर के पड़ोस में रहने वाली अम्मा संतोष शर्मा बताती हैं कि हमारे सामने ही सोफिया पली-बढ़ी है. सोफिया के सामने ही घर था तो ज्यादातर हमारे घर ही खेलती रहती थी.

यह भी पढ़े- गर्मी में सुकून और स्वाद का कॉम्बो! रांची की इस थाली में है केरल का असली स्वाद, पेट भर जाएगा लेकिन मन नहीं

घर में जो भी बनता, सोफिया को खिलाती थीं 
अम्मा बताती हैं कि घर में जो भी खाने को रहता था. सोफिया को जरूर खिलाती थी. चाहे बाजार से आम आए हों या कोई खाने की चीज आई हो. घर में दाल-रोटी चावल जो बनता था. वो सभी थाली में परोस कर सोफिया को अपने हांथों से खिलाती थी. किसी दिन अगर सोफिया घर नहीं आ पाती थी तो मैं उसे घर खिलाने ही पहुंच जाती थी.

सोफिया के गांव में परिवार की तरह रहते हैं हिंदू मुस्लिम 
अम्मा बताती हैं कि आज पूरे देश भर में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है तो सोफिया के परिवार के साथ ही पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है. हमारे यहां हिंदू-मुस्लिम का फर्क कभी नहीं चलता है. पहले भी हम घुल-मिल कर रहते थे और आज भी वैसे ही रहते हैं.

सोफिया से मिलने की है इच्छा 
सोफिया के मम्मी-पापा जब भी आते हैं, तो बहुत सारी बातें होती हैं. हालांकि, यहां आने का कोई समय निश्चित नहीं रहता है. सोफिया को बहुत दिनों से नहीं देखा है. उसे एक बार फिर से अपने हांथो से खाना खिलाना है.

authorimg

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Producer for Local 18 at News18, bringing over one years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology.He has worked as… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

ब्राह्मणों के आंगन में पली-बढ़ीं कर्नल सोफिया, ‘अम्मा’ खिलाती थीं खाना

Related Content

Several sections of society in T.N. dissatisfied with DMK regime: Panneerselvam

When will universe end Scientists Predict New but much Smaller Estimate – ‘जो पहले बताई गई थी, उससे कहीं कम है ब्रह्माण्ड की उम्र’, नई रिसर्च ने वैज्ञानिकों को सकते में डाला!

Five teams formed to solve holy books burning case in Belagavi

Leave a Comment