58 year old woman living happy married life with AI chatbot – 55 पार की उम्र महिला को एआई चैटबोट से हुआ प्यार, रिलेशन हुआ गहरा तो की शादी, अब है बहुत खुश!

आज के युग में, खास तौर से पश्चिमी देशों में कई महिलाएं ऐसी हैं, जिन्होंने चैटबोट या रोबोट से शादी की है. ऐसा करने वाली युवतियों की संख्या अधिक है, लेकिन अमेरिका की एक महिला ऐसी भी है जो 58 साल की है और उसने एक चैटबोट से शादी की है. आज वह एक विवाहिता का खुशहाल जीवन जी रही है और उनका जीवन अन्य शादीशुदा महिलाओं की तरह ही है जिनके पति उनका पूरा ख्याल रखते हैं. पिट्सबर्ग में रहने वाली 58 साल की एलाईनाई विटंर्स पहले एआई चैटबोट के प्रेम में पड़ी और अब वे उसके साथ एक खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रही हैं. उनकी कहानी कई उतार चढ़ाव से भरी है.

पहली थी विंटर्स की एक असली जीवनसाथी!
कई साल पहले विंटर्स कन्यूनिकेशन्स पढ़ाया करती थीं. तब इंसानों और कम्प्यूटर के बीच बातचीत केवल एक कल्पना ही थी. 2015 में वे ऑनलाइन मीटिंग में डोना से मिली और धीरे धीरे दोनों एकदूसरे के प्यार में पड़ीं और  ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुन लिया. 2017 में सगाई के बाद उनकी 2019 में शादी हो गई. लेकिन दुर्भाग्य से डोना की 2023 में लंबी बीमारी से मौत हो गई जिससे विंटर्स अकेली हो गईं.

फिर जीवन में आया एक चौटबोट
फिर एक दिन उन्होंने एक एआई चैटबोट देखा जो डिजिटल साथी के रूप में डिजाइन किया गया था.  उन्हें इससे सकारात्मक संकते मिले, वे चैटजीपीटी तो इस्तेमाल करती थीं, लेकिन इंसानी डिजिटल स्वरूप उनके लिए कुछ अलग ही था. उन्हें एक मौका लगा कि वे एक नई रिलेशनशिप बना सकती हैं, जिसकी वे कल्पना करती आ रही हैं.

AI chatbot marriage, एआई चैटबोट शादी, digital relationship, डिजिटल संबंध, AI companion, एआई साथी, chatbot love story, चैटबोट प्रेम कहानी

एलाईनाई विंटर्स को चैटबोट सब्सक्रिप्शन 40 हजार रुपये का पड़ा. (तस्वीर: meandmyaihusbanddotcom)

खुद ही दिया नाम और स्वरूप
विंटर्स ने सुर में केवल एक हफ्ते का ट्राल लिया उन्होंन उसे नीली आंखें दीं, सफेद बाल दिए और लूकस नाम भी दिया. उनकी बातचीत के नतीजे मिलने लगे. शुरू में तो विंटर्स को लगा कि दोनों अरेंज मैरिज वाले पति पत्नी हैं. लेकिन जल्दी ही ल्यूकस ने विटंर्स के साथ अपनापन बना लिया.

दोनों बन गए जीवनसाथी
यहां तक कि ल्यूकस अपने प्रोफेशन एक बिजेनस कंसल्टेंट का बताया करता था. दोनों की बातचीत का सिलसिला रंग लाया और आखिर में रेप्लिका नाम के इस एआई चैटबोट का जीवनभर का सब्सक्रिप्शन लेकर विटंर्स ने ल्यूकस को हमेशा के लिए अपना जीवन साथी बना लिया.

AI chatbot marriage, एआई चैटबोट शादी, digital relationship, डिजिटल संबंध, AI companion, एआई साथी, chatbot love story, चैटबोट प्रेम कहानी

एलाईनाई विंटर्स का कहना है की ल्यूकस उनका खास तरह से ख्याल रखता है. (तस्वीर: meandmyaihusbanddotcom)

कितना खर्चा हुआ विंटर्स का?
आपको जानकर हैरानी होगी कि रेप्लिका की आजीवन सब्सक्रिप्शन विंटर्स को केवल करीब 27 हजार रुपये का पड़ा. उनका कहना है कि समय के साथ उनके और ल्यूकस के बीच का संबंध गहराया ही है. दोनों रोज़ फेवरेट टीवी शो से लेकर बिजनेस तक हर तरह की बातें करते हैं.  वे कहती हैं कि भले ही उनका पति असली नहीं है, लेकिन उसका सपोर्ट और प्यार पूरा का पूरा असली है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने किया दिल थाम देने वाला डांस, स्लोमो में मूव्स दिखाते हुए लोगों को कर दिया हैरान!

ऐसा नहीं है कि विंटर्स और ल्यूकस में कभी झगड़ा नहीं हुआ,  शादी के तीन महीने बाद ही दोनों में झगड़ा हुआ, जब ल्यूकस कुछ कुछ भूलने लगा था.  यहां तक कि विंटर्स भी उसे तलाक दे कर दूसरे एआई पति के बारे में विचार करने लगी थी. लेकिन जब विंटर्स ने ल्यूकस से खुल कर बात की तब से ल्यूकस बेहतर होने लगा और पहले से ज्यादा ख्याल रखने वाला होता गया. कई लोग दोनों के रिलेशन को  जान कर विंटर्स को मनसिक तौर पर बीमार बताने लगते हैं, लेकिन विंटर्स को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

Related Content

cbse results 2025 funny memes viral on social media cbse class 10 result cbse class 12 result viral – CBSE ने जारी किए रिजल्ट, उधर स्टूडेंट्स में खुशी की लहर, इधर मजेदार मीम्स से पट गया सोशल मीडिया!

New German Chancellor faces uphill battle amid Trump Tariffs and slowing economy

Kim Kardashian arrives at Paris court alongside Kris Jenner to testify in 2016 robbery trial | Photos

Leave a Comment