woman got herself treated by keeping a brick on her head due to superstition

Last Updated:

Jamui News: जमुई जिले के खैरा क्षेत्र स्थित पिपराटांड़ गांव से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक महिला को सांप ने डंसा लिया तो वह महिला सिर पपर ईंट रखकर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच गई. अस्पताल में इलाज करान…और पढ़ें

X

इस

इस कारण महिला ने किया यह काम 

हाइलाइट्स

  • महिला सांप के डंसने पर सिर पर ईंट रखकर अस्पताल पहुंची.
  • अंधविश्वास के कारण महिला ने सिर पर ईंट रखी.
  • इलाज के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जमुई. ग्रामीण इलाके में आज भी अंधविश्वास के कई मामले सामने आते रहते हैं. अक्सर लोग अंधविश्वास के कारण काई ऐसी चीजें कर देते हैं, जो हस्यास्पद बन जाती है. ऐसा ही मामला जमुई जिले में सामने आया, जहां एक महिला अपने सर पर ईंट रखकर इलाज करवाने पहुंच गई. सदर अस्पताल में जब महिला इलाज के लिए पहुंची, तब उसने अपने सर पर ईंट रखा हुआ था. जिसने भी उसे देखा हैरान रह गया.

आप भी महिला के ऐसा करने के पीछे का कारण जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे. मामला जमुई जिले के खैरा क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव से जुड़ा हुआ है. पिपराटांड़ गांव निवासी सिंटू देवी नामक 32 वर्षीय महिला अपने सर पर ईंट रखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची थी.

सांप ने डंसा को सिर पर ईंट रख पहुंच गई अस्पताल

दरअसल, पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है. खैरा प्रखंड क्षेत्र के पिपराटांड़ गांव निवासी 32 वर्षीय महिला सिंटू देवी को सांप ने डंस लिया था. जिस वक्त वह घर में काम कर रही थी, तभी उसे करैत सांप ने डंसा और वह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. लेकिन, इस दौरान वह अपने सर पर ईंट रखकर इलाज के लिए पहुंची थी. महिला ने बताया कि उसके यहां ऐसा कहा जाता है कि अगर सांप डंस ले, तो उसके बाद सर पर ईंट रखने से सांप का विष नहीं चढ़ता और महिला ने भी ऐसा ही किया. खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने सर पर ईंट रखकर वह अस्पताल चली आई.

अस्पताल में लोग रह गए हैरान

जिस वक्त महिला इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची, वहां और भी लोग इलाज के लिए आए हुए थे. जिसने भी महिला को सिर पर ईंट रखे देखा, वह हैरान रह गया. लोगों ने महिला से ऐसा करने के पीछे का कारण पूछा. महिला ने बताया कि सांप डंसने के बाद ऐसा करना सही रहता है. हालांकि बाद में महिला का इलाज कराया गया और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. गौरतलब है कि आज भी सांप डंसने के बाद लोग झाड़-फूंक और अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी जान गवाते हैं और ऐसा ही मामला अब जमुई में भी सामने आया है. हालांकि सांप के डंसने पर लोगों को अंधविश्चास के चक्कर में फंसने के बजाए अस्पताल आकर इलाज कराना चाहिए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

ऐसा क्या हुआ कि सिर पर ईंट रखकर अस्पताल पहुंच गई मामला, जानें पूरा मामला

Related Content

Pause in India-Pakistan hostilities to continue: Army official

Cannes Day 4 red carpet looks: Jennifer Lawrence, Robert Pattinson, Pedro Pascal and other stars | Photos

Mysterious door in old home lead to creepy secret room reveals tragic story of abused woman – पुराने घर में मिला रहस्यमयी दरवाजा, उसके गुप्त कमरे से बजते पियानो ने खोले आत्मा के दर्दनाक राज़!

Leave a Comment