Video Jail based Theme Restaurant gives Customers feeling of prisoners – देखने में किसी जेल की तरह लगता है, लेकिन एक रेस्टोरेंट है ये, अंदर जाकर होती है कैदियों वाली फीलिंग!

Last Updated:

घर के बाहर जाकर खाना खाने में लोग अलग तरह का अहसास भी चाहते हैं. इसीलिए जेल में जाकर खाना खाने की तमन्ना को एक अनूठा रेस्टोरेंट पूरा करता है. यहां एंट्रेंस से लेकर वेटर तक सब जेल जैसा है. यहां वेटर कैदी की पोशा…और पढ़ें

इस ‘जेल’ में जाकर खाना खाने को बेताब हैं लोग, लेना चाहते हैं कैदियों फीलिंग!

रेस्टोरेंट में एंट्री ही देख कर समझ में आ जाता है कि अंदर की थीम जेल वाली होगी. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरू का सेंट्रेल जेल रेस्टोरेंट जेल थीम पर आधारित है
  • रेस्टोरेंट में वेटर कैदी की पोशाक में होते हैं
  • नोएडा में भी ऐसा ही एक जेल कैफे है

घर के बाहर जाकर खाना में केवल स्वाद ही मुद्दा नहीं होता है. लोग अलग तरह का अहसास भी चहाते हैं. कहीं लोग बहुत अच्छी मेहमानवाजी की उम्मीद करते हैं तो कहीं वीआईपी ट्रीटमेंट की लेकिन एक रेस्टोरेंट अनूठी थीम का है यह उन लोगों के लिए है जो जेल में रहना का अहसास करना चाहते हैं. बेंगलुरू का यह रेस्टोरेंट बिलकुल एक जेल की तरह है. इसका नाम भी सेंट्रल जेल रेस्टोरेंट है और यहां पहुंच कर आपको लगेगा कि आप वाकई किसी जेल में तो नहीं आ गए हैं. लोग भी यहां आकर खाना खाने को बेताब रहते हैं और उन्हें इसकी खास और अगल तरह की फीलिंग पसंद आती है. यहां पहुंच कर आपको लगेगा कि आप वाकई किसी जेल में तो नहीं आ गए हैं.

जोरदार शुरुआत
रेस्टोरेंट का आकर्षण इसकी एंट्रेंस से ही शुरू हो जाता है. यहां हम किसी भी आम रेस्टोरेंट की तरह का बड़ा दरवाज़ा नहीं बल्कि एक जेल का बड़ा दरवाजा देखते हैं जिसके छोटे से दरवाज़े से अंदर घुसा जा सकता है. यहां भी ऐसा ही होता है, बाहर एक संतरी का पुतला भी दिखाई देता है, जो जेल की पहरेदारी करता दिखाई देता है.

अंदर भी जेल का माहौल
अंदर घुसते हुए एक शख्स आपका स्वागत करता है, लेकिन वह किसी वेटर के भेस में नहीं, बल्कि जेल के इंस्पेक्टर की पोशाक में होता है. अंदर घुसने के बाद भी आपको पूरा का पूरा जेल का माहौल मिलेगा. लेकिन अगर दूसरे रेस्टोरेंट की तरह आम सुविधा चाहते हैं तो यहां ऐसा कमरा भी मिलेगा जिसमें आप समूह में दूसरे कस्टमर्स के साथ बैठ सकते हैं. लेकिन टेबल कुर्सी वैसी ही होंगी जैसी कि जेल में होती हैं. इसके अलावा पार्टी के लिए अलग से बड़े कमरे भी हैं, जहां एक बड़ी से टेबल में बहुत सारी कुर्सियां लगी है.

Related Content

Blow-by-blow: High-quality satellite images show destruction by Indian strikes at Pak military sites | Pics

Leaf Insect Natures Amazing Camouflage Bug That Looks Like a Leaf – अगर करेंगे पत्तियां समझने की भूल, अगले ही पल डर जाएंगे! क्योंकि असलियत है कुछ और

Congress seeks Prime Minister’s clarification over U.S. claims of mediation

Leave a Comment