viral video 70 year old grandmother lifts heavy weight stuns people – ‘जवान लड़कियां जो न कर पाएं, वो 70 की दादी कर रही हैं’, वायरल हुआ एक झटके में वजन उठाने का वीडियो

Last Updated:

70 साल की दादी ने जिम में 97.250 ट्रैप बार ड्रैडलिफ्ट उठा कर सभी को चौंका दिया है. इस तरह का काम जवान लड़कियों के लिए भी बहुत ही मुश्किल है. लोगों ने दादी की तारीफ और हैरानी जताई.

'जवान लड़कियां जो न कर पाएं, वो 70 की दादी कर रही हैं', वायरल हुआ एक झटके में

दादी को देख कर नहीं लग रहा था कि वो वजन उठा पाएंगीं. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • 70 साल की दादी ने 97.250 ट्रैप बार ड्रैडलिफ्ट उठाया
  • देखने से लग नहीं रहा था कि दादी ऐसा सकेंगी
  • लोगों ने दादी की तारीफ और हैरानी जताई

फिटनेस अधिकांश लोगों की जरूरत होती है. पर कुछ लोगों के लिए वह जुनून हो जाता है. लोग कसरत तो फिटनेस के लिए करते ही हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी फिटनेस के लिए ऐसे काम कर जाते हैं और अलग तरह की मिसाल बन जाते हैं. किसी को कसरत का शौक होता है तो तो किस को बस दौड़ लगाने का, ऐसे जुनूनी लोग अपनी फिटनेस को अलग ही मुकाम पर ले जाते हैं. एक वायरल वीडियो में एक 70 साल की दादी ने एक झटके में ही इतना वजन उठाया है जो जवान लड़कियां तक ना कर पांए. इसे देखने पर लोगों को हैरानी और गर्व दोनों हो रहा है.

70 की उम्र में
वीडियो में हम एक बुजुर्ग महिला को एक जिम में देखते हैं, जो वजन उठाने की कोशिश कर रही हैं. वीडियो पर ही उनकी उम्र 70 साल लिखी हुई है. फिर देखने पर भी सलावर सूट पहनी दादी की अधिक उम्र साफ झलक रही है. लेकिन हैरानी की बात ये होती है कि वह आराम से एक प्रोफेशनल वेटलिफ्टर की तरह वजन उठाने की कोशिश कर रही हैं.

Fitness, फिटनेस, Weightlifting, वेटलिफ्टिंग, Elderly Fitness, बुजुर्ग फिटनेस, Viral Video, वायरल वीडियो, weird news, अजब गजब खबरें,

दादी ने बिलकुल एक प्रोफेशनल की तरह वजन को उठा कर चौंका दिया. (तस्वीर: Instagram video grab)

हर कोई नहीं कर सकता ये
वीडियो के नीचे हिस्से में, “97.250 ट्रैप बार ड्रैडलिफ्ट” लिखा है. यह कोई ऐसा वजन नहीं है कि कोई भी भारी कसरत करने वाला इसे उठा सकेगा. अगर हम केवल दादी की उम्र और उनके चेहरे को देखें तो नहीं लगता है कि वो इस तरह का वजन उठा पाएंगी. लेकिन दादी ने इस अंदाजे को गलत साबित करती दिख रही थीं.

दादी ने कर डाला हैरान!
दादी ने वाकई किसी प्रोफेशनल वेटलिफ्टर की तरह जोर लगाया और वजन उठा कर कुछ सेकेंड के लिए खड़ी भी हो गईं. यह वाकई हैरान करने वाला नजारा था,  क्योंकि इस तरह से वजन उठाने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत होती है और ऐसा हर कोई नहीं कर पाता है. यही वजह रही की यह वीडियो वायरल हो गया है.

Related Content

First look: United Airlines’ new Dreamliner with luxe business class studio suites

marathi speaking man ask hindi speaking woman to talk in marathi heated argument viral video – ‘मराठी में बात करने का!’ हिन्दी बोल रही थी लड़की, शख्स ने सुनते ही शुरू किया झगड़ा, मिला मुंहतोड़ जवाब!

AP Bar Council removes 17 advocates from its rolls 

Leave a Comment