marathi speaking man ask hindi speaking woman to talk in marathi heated argument viral video – ‘मराठी में बात करने का!’ हिन्दी बोल रही थी लड़की, शख्स ने सुनते ही शुरू किया झगड़ा, मिला मुंहतोड़ जवाब!

Last Updated:

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किसी महाराष्ट्र के शहर का है. वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिससे एक शख्स बहस कर रहा है और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. लड़की हिन्द…और पढ़ें

हिन्दी बोल रही थी लड़की, शख्स ने सुनते ही शुरू किया झगड़ा, मिला मुंहतोड़ जवाब!

मराठी लड़के और हिन्दी भाषी लड़की में हुआ झगड़ा. (फोटो: Twitter/@gharkekalesh)

हम सब खुद को भारतीय तो कहते हैं, पर जब भाषा की बात आती है तो अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषा में बंट जाते हैं. अपनी मातृभाषा में बात करने में कोई बुराई नहीं है, बल्कि हर किसी को अपनी छेत्रीय भाषाओं में ही बात करना चाहिए, उसको सपोर्ट करना चाहिए, मगर कभी भी किसी के ऊपर भाषा थोपनी नहीं चाहिए. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मराठी शख्स, हिन्दी भाषी लड़की से इसी वजह से लड़ रहा है, क्योंकि वो मराठी में नहीं, हिन्दी में बात कर रही है. दोनों के बीच काफी बहस होने लगती है, जिसके बाद लोग वहां जमा हो जाते हैं और उन्हें हटाने लगते हैं.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किसी महाराष्ट्र के शहर का है. वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिससे एक शख्स बहस कर रहा है और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. लड़की हिन्दी भाषी है और शख्स मराठी. वो उस लड़की से जबरदस्ती मराठी में बोलने को कहता है, मगर लड़की भी शेरनी है, वो उस शख्स से बिल्कुल भी नहीं दब रही है.

Related Content

Bihar News । Motihari News । Ajab Gajab News । Motihari bag with Charas Turns to Bricks stones court orders for investigation against indian railway police

Former Defence Secretary Ajay Kumar appointed UPSC chairman

Wife spent night at ex boyfriend house sends message to husband reddit bizarre news viral – एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ शाम को घूमने गई बीवी, पति को आधी रात भेजा मैसेज, पढ़कर खिसकी पैरों तले जमीन!

Leave a Comment