Last Updated:
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किसी महाराष्ट्र के शहर का है. वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिससे एक शख्स बहस कर रहा है और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. लड़की हिन्द…और पढ़ें

मराठी लड़के और हिन्दी भाषी लड़की में हुआ झगड़ा. (फोटो: Twitter/@gharkekalesh)
हम सब खुद को भारतीय तो कहते हैं, पर जब भाषा की बात आती है तो अपनी-अपनी क्षेत्रीय भाषा में बंट जाते हैं. अपनी मातृभाषा में बात करने में कोई बुराई नहीं है, बल्कि हर किसी को अपनी छेत्रीय भाषाओं में ही बात करना चाहिए, उसको सपोर्ट करना चाहिए, मगर कभी भी किसी के ऊपर भाषा थोपनी नहीं चाहिए. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मराठी शख्स, हिन्दी भाषी लड़की से इसी वजह से लड़ रहा है, क्योंकि वो मराठी में नहीं, हिन्दी में बात कर रही है. दोनों के बीच काफी बहस होने लगती है, जिसके बाद लोग वहां जमा हो जाते हैं और उन्हें हटाने लगते हैं.
ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो किसी महाराष्ट्र के शहर का है. वीडियो में एक लड़की नजर आ रही है, जिससे एक शख्स बहस कर रहा है और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है. लड़की हिन्दी भाषी है और शख्स मराठी. वो उस लड़की से जबरदस्ती मराठी में बोलने को कहता है, मगर लड़की भी शेरनी है, वो उस शख्स से बिल्कुल भी नहीं दब रही है.
Kalesh b/w a Marathi guy and lady over not speaking Marathi in Maharashtra
pic.twitter.com/QFi9n6K96z— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 12, 2025
Leave a Comment