friends fraud cinema hall multiplex buy 780 rupees popcorn bucket refill 14 times for free funny challenge viral video – फिल्म देखने पहुंचे 8 दोस्त, ‘सस्ते’ में खरीदा पॉपकॉर्न का डिब्बा, फिर सिनेमा हॉल वालों को लगाया चूना!

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर शिवम सैनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लोग मॉल के एक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पहुंचे. ये सारे ही दोस्त हैं और आप भी जानते होंगे कि जब दोस्त एक साथ मॉल या सिनेमा हॉल पहुंच…और पढ़ें

फिल्म देखने पहुंचे 8 दोस्त, 'सस्ते' में खरीदा पॉपकॉर्न का डिब्बा!

सिनेमा हॉल में दोस्तों ने किया गजब का फ्रॉड. (फोटो: Instagram/shivamsaini454758)

सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न खाने से अच्छा है कि आप भूखे पेट ही फिल्म देख लें और फिर बाहर जाकर खाना खा लें. उसके पीछे की वजह ये है कि सिनेमा हॉल में पॉपकॉर्न इतना महंगा मिलता है कि वो 1 टिकट के दाम से भी ज्यादा कीमती होता है. अगर परिवार के 3-4 लोग फिल्म देखने पहुंच जाएं, तब तो फिर पैसे खर्च करने वाले व्यक्ति को एक से ज्यादा डिब्बे खरीदने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है. पर कुछ लोग जुगाड़ू होते हैं और सिनेमा हॉल वालों को ही चूना लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ दोस्तों ने भी किया, जिन्होंने सिनेमा हॉल वालों को चूना लगाया और सस्ते में बकेट खरीद ली. सस्ते में इसलिए क्योंकि उन्होंने एक ही बकेट को इतनी बार रीफिल करवाया कि उसकी कीमत काफी सस्ती हो गई.

इंस्टाग्राम यूजर शिवम सैनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुछ लोग मॉल के एक मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पहुंचे. ये सारे ही दोस्त हैं और आप भी जानते होंगे कि जब दोस्त एक साथ मॉल या सिनेमा हॉल पहुंचते हैं तो मौज-मस्ती होना तय है. इन दोस्तों ने भी मिलकर मल्टिप्लेक्स वालों को चूना लगा दिया. इसके लिए उन्होंने सबसे पहले एक पॉपकॉर्न बकेट खरीदा जिसकी कीमत 780 रुपये थी.

Related Content

Job offer with CTC of 65 LPA salary is sufficient to survive in Gurgaon Users gave funny answers गुड़गांव में कम है 65 लाख की सैलरी? शख्स ने पूछा सवाल, तो लोगों ने दिए ऐसे जवाब!

Businessman Shravan Kumar arrested in ₹6.5 crore iron ore scam

gurugram delivery boy rides with 2 year old daughter to deliver food lost wife during childbirth linkedin viral post – 2 साल की बेटी संग खाना देने पहुंचा डिलीवरी बॉय, हैरान ग्राहक ने पूछी वजह, सुनकर रोम-रोम हिल गया!

Leave a Comment