Wife spent night at ex boyfriend house sends message to husband reddit bizarre news viral – एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ शाम को घूमने गई बीवी, पति को आधी रात भेजा मैसेज, पढ़कर खिसकी पैरों तले जमीन!

Last Updated:

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप है, r/AITAH. इस ग्रुप में अक्सर लोग अपने मन की बातें या रिश्तों की उलझनों को शेयर करते हैं और फिर अन्य लोगों से सलाह मांगते हैं. हाल ही में एक यूजर, @OddTable2114 ने अपनी समस्…और पढ़ें

एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ शाम को घूमने गई बीवी, पति को आधी रात भेजा मैसेज!

शख्स ने जब बीवी का मैसेज पढ़ा तो उसके होश उड़ गए. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और एक दूसरे के प्रति सम्मान पर टिका होता है. अगर इन दोनों पहलुओं में से किसी भी एक में कमी आई तो रिश्ता डगमगाने लगता है. हाल ही में एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक शख्स ने बताया कि कैसे उसका रिश्ता अपनी नींव से हिलने लगा. इसका कारण उसकी बीवी है, जिसने ऐसा काम किया कि पति को उसके ऊपर शक होने लगा. बीवी अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ एक शाम घूमने गई. इस बात से पति को एतराज नहीं था. पर फिर वो घर नहीं लौटी. आधी रात को उसने पति को मैसेज भेजा. उसे पढ़कर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई और वो बीवी पर शक करने लगा.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ग्रुप है, r/AITAH. इस ग्रुप में अक्सर लोग अपने मन की बातें या रिश्तों की उलझनों को शेयर करते हैं और फिर अन्य लोगों से सलाह मांगते हैं. हाल ही में एक यूजर, @OddTable2114 ने अपनी समस्या का जिक्र किया जिसे पढ़कर लोगों ने उसे सलाह भी दी. शख्स ने बताया कि वो और उसकी बीवी दोनों ही उम्र के 40वें दशक में हैं. 11 सालों से वो एक दूसरे के साथ हैं और 8 साल उनकी शादी को हो चुके हैं.

Posts from the aitah
community on Reddit

Related Content

सांप के जहर से मर जाते हैं बड़े-बड़े जीव, लेकिन नेवले पर क्यों नहीं होता असर? जानिए कैसे बचता है दुश्मन

India’s homegrown ‘Bhargavastra’ counter swarm drone system test fired successfully

इस शहर के लोग हैं सबसे अधिक धोखेबाज, शादी के बाद चलाते हैं चक्कर, यहां से लीक हो गया आंकड़ा

Leave a Comment