Bihar News । Motihari News । Ajab Gajab News । Motihari bag with Charas Turns to Bricks stones court orders for investigation against indian railway police

Last Updated:

Ajab-Gajab News: बिहार के मोतिहारी के सुगौली में रेल पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. दरअसल रेल पुलिस ने जिस चरस के बैग को पकड़ा था कोर्ट पहुंचते ही उस बैग से ईंट-पत्थर निकलने लगे थे.

पकड़ा चरस का बैग, कोर्ट पहुंचते ही निकलने लगी दूसरी चीज, रेल पुलिस का अजूबा खेल

रेल पुलिस ने जिस चरस के बैग को पकड़ा था कोर्ट पहुंचते ही उस बैग से ईंट-पत्थर निकलने लगे थे.

अवनीश कुमार सिंह/मोतिहारी. आपने वैसे तो बिहार पुलिस के कई कारनामों की कहानी सुनी होगी. लेकिन, ताजा मामला रेल पुलिस के अजीबोगरीब खेल से जुड़ा हुआ है. दरअसल बिहार के मोतीहारी के सुगौली की रेल पुलिस का अजूबा खेल देखकर हर कोई हैरान रह गया. मोतीहारी के सुगौली में रेल पुलिस का एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें अदालत में सबूत के रूप में पेश की गई चरस ईंट-पत्थर में बदल गई. इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया.

दरअसल मोतिहारी रेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 24 किलो चरस को लावारिस हालत में जब्त किया था. इसके बाद रेल पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने इसे सील किया था. लेकिन, जब कोर्ट में इसे पेश किया गया और सील खोली गई, तो उसमें से चरस की जगह ईंट-पत्थर निकला. यह देखकर कोर्ट मजिस्ट्रेट भी हैरान रह गए और रेल पुलिस के जवानों और अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

जज ने दिया कार्रवाई करने का निदेश

वहीं इस इस घटना के बाद रेल पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल जिला जज ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है. यह मामला मोतीहारी जिले के सुगौली रेल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार 5 मार्च को सुगौली रेल पुलिस ने एक लावारिस पिठू बैग से 24 किलो 390 ग्राम चरस बरामद की थी. सुगौली सीओ की उपस्थिति में इसे सील किया गया था. लेकिन,  वहीं कोर्ट में पेश करने के दौरान बैग में से चरस की जगह ईंट-पत्थर निकलने लगा. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी राजीव रंजन प्रताप सिंह के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ जीआरपी सुगौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई.

चरस का वजन कर किया गया था सील

बता दें, कांड संख्या 5/24 के तहत मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर को जांच अधिकारी बनाया गया. कांड दर्ज होने के दो महीने बाद जब कोर्ट में चरस का पैकेट खोला गया, तो उसमें से ईंट निकलने की बात सामने आई. यह देखकर सभी हैरान रह गए. सुगौली सीओ कुंदन कुमार ने बताया कि उनके सामने चरस का वजन कर इसे सील किया गया था. इसके बाद क्या हुआ, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। वहीं, रेल पुलिस इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रही है.

authorimg

Utkarsh Kumar

A Journalist having experience of more than 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network 18 Media and Investment Limited as a Chief Sub Editor for News 18 Hindi Bihar/Jharkhand since 20…और पढ़ें

A Journalist having experience of more than 14 years in mainstream media Industry. Currently Working with Network 18 Media and Investment Limited as a Chief Sub Editor for News 18 Hindi Bihar/Jharkhand since 20… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

पकड़ा चरस का बैग, कोर्ट पहुंचते ही निकलने लगी दूसरी चीज, रेल पुलिस का अजूबा खेल

Related Content

सांप के जहर से मर जाते हैं बड़े-बड़े जीव, लेकिन नेवले पर क्यों नहीं होता असर? जानिए कैसे बचता है दुश्मन

India’s homegrown ‘Bhargavastra’ counter swarm drone system test fired successfully

इस शहर के लोग हैं सबसे अधिक धोखेबाज, शादी के बाद चलाते हैं चक्कर, यहां से लीक हो गया आंकड़ा

Leave a Comment