Last Updated:
लिंक्डिइन पर मयंक अग्रवाल नाम के एक कंपनी के मालिक ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर गुरुग्राम के डिलीवरी बॉय के बारे में बताया जो बेटी के साथ खाना डिलीवर करने जाता है. इस शख्स की कहानी दिल छू लेने वाली है.

2 साल की बेटी संग खाना देने पहुंचा डिलीवरी बॉय. (फोटो: Linkedin/Mayank Agarwal)
समय कितना निर्दयी हो सकता है, ये उस बच्चे से पूछिए, जिसने पैदा होते ही अपनी मां को खो दिया हो. ऐसी स्थिति में पिता को ही मां और बाप दोनों का फर्ज निभाना पड़ता है. बहुत से लोग इन परिस्थितियों में टूट जाते हैं, पर कई अपने टूटे हुए टुकड़ों को समेटकर अपने बच्चों के लिए प्रेम का महल बनाते हैं. ऐसी ही कहानी एक डिलीवरी बॉय की है, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक शख्स ने ऑनलाइन खाना मंगवाया तो एक डिलीवरी बॉय अपनी 2 साल की बेटी संग उसे देने पहुंचा. जब ग्राहक ने ये नजारा देखा तो वो हैरान हो गया. फिर जब उसने वजह पूछी, तो उसका रोम-रोम हिल गया!
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर मयंक अग्रवाल नाम के एक यूजर ने दिल छू लेने वाला वाकया बताया. मयंक एक कंपनी के फाउंडर और सीईओ हैं. करीब एक हफ्ते पहले उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की और गुरुग्राम से जुड़े इस वाकये के बारे में बताया. हुआ यूं कि मयंक ने स्विगी से खाना मंगवाया था. कुछ देर बाद उन्हें पंकज नाम के डिलीवरी बॉय ये बताने के लिए कॉल आया कि वो लोकेशन पर पहुंच चुका है. मयंक ने उससे दूसरे फ्लोर पर आने को कहा. फोन रखते-रखते मयंक को एक बच्ची की आवाज सुनाई दी. तो उन्होंने फौरन पूछा कि क्या उसके साथ कोई बच्चा है? जब डिलीवरी बॉय ने हां कहा, तो मयंक खुद ही खाना लेने नीचे चले गए.

डिलीवरी बॉय की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल है. (फोटो: Linkedin/Mayank Agarwal)
बच्ची के साथ पहुंचा डिलीवरी बॉय
उन्होंने देखा कि पंकज की बाइक पर आगे एक बच्ची बैठी है जो करीब 2 साल की लग रही थी. मयंक ने उससे पूछा कि आखिर वो बच्ची को साथ क्यों लाया है. तो पंकज ने बताया कि वो उसकी बेटी है और देखभाल करने के लिए घर पर कोई भी नहीं है. उसका बड़ा भाई शाम की क्लास करता है, तब तक पंकज को ही बच्ची की देख-रेख करनी पड़ती है. बच्ची की मां, अस्पताल में डिलीवरी के वक्त ही मर गई. इस वजह से उसी को पूरी तरह उसका ध्यान रखना पड़ता है. ये देखकर मयंक हिल गए. उन्होंने कहा कि पंकज अपनी नौकरी के साथ-साथ बेटी का भी ध्यान रखते हैं. उनके लिए कोई चाइल्ड केयर नहीं है, कोई सुरक्षा नहीं है. उनके अंदर सिर्फ पिता का प्यार है जो बाकियों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देता है. उन्होंने लोगों से, खासकर स्विगी कंपनी से अपील की कि वो पंकज की मदद करें. मयंक ने अपने पोस्ट के आखिर में एडिट करते हुए दोबारा लिखा कि पंकज को काफी कॉल आ चुके हैं, वो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. मयंक ने अपील की कि लोग उन्हें फोन कर-कर के परेशान न करें.
पोस्ट हो रहा है वायरल
उनका ये पोस्ट वायरल हो रहा है. इसे 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है. बहु से लोग पकंज की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं और मयंक से उनका पता या नंबर मांग रहे हैं. स्विगी की ऑपरेशन टीम से एक यूजर ने कमेंट कर मयंक से उस डिलीवरी बॉय के बारे में अधिक जानकारी मांगी है.
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें
आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें
Leave a Comment