Job offer with CTC of 65 LPA salary is sufficient to survive in Gurgaon Users gave funny answers गुड़गांव में कम है 65 लाख की सैलरी? शख्स ने पूछा सवाल, तो लोगों ने दिए ऐसे जवाब!

हमारे यहां लोग अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने की कोशिश करते हैं, ताकि वो अपने करियर में अच्छा-खासा नाम कमा सके. उसकी सैलरी इतनी ज्यादा हो कि वो अपने सपनों को पूरा कर सके. वैसे हर कोई इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाता है और उसे 10-15 हजार रुपए की नौकरी पर जीवन में गुजारा करना पड़ता है. लेकिन कुछ लोगों को ज्यादा सैलरी भी कम लगती है. ऐसे में वो परेशान ही रहते हैं. सोशल मीडिया साइट कोरा (Qoura) पर एक ऐसे ही शख्स ने अपनी सैलरी को लेकर लोगों से राय पूछी है. इस शख्स ने लिखा है, ‘मुझे गुड़गांव में 65.4 लाख रुपए सालाना की CTC वाली नौकरी का ऑफर मिला है. तमाम टैक्स कटने के बाद मेरी इन-हैंड सैलरी 3.3 लाख रुपए प्रति माह होगी. क्या यह गुड़गांव में रहने के लिए पर्याप्त है?’ शख्स के इस सवाल पर लोगों ने जमकर जवाब दिए. किसी ने लिखा है कि इतने पैसे तो एक हफ्ते में ही खत्म हो जाएंगे, तो किसी ने कहा कि पर्सनल लोन लेना पड़ जाएगा.

दरअसल, सारे लोग उस शख्स से मजे ले रहे थे, जो 65 लाख की सैलरी को कम समझ रहा था. ऐसा इसलिए, क्योंकि दिल्ली एनसीआर में ज्यादातर लोगों की सैलरी 30 से 60 हजार के बीच है. ऐसे में 3 लाख 30 हजार रुपए महीना कहां से कम हो गया? लेकिन इस पोस्ट पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट्स आए हैं. अमल गुप्ता नाम के शख्स ने तो पूरी सैलरी को ही कई हिस्सों में तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि आपके घर का किराया 1.5 लाख महीना, ऑफिस और क्लब जाने के लिए जिस कार का इस्तेमाल करेंगे, उसका 50 हजार किराया. हर महीने 50 हजार के कपड़े, प्रिमियम व्हिस्की और बीयर में 90 हजार रुपए का खर्चा, नौकरानी-घर की देखभाल करने वाला और विशेष खान-पान पर 1 लाख महीने का खर्च होगा. इन सबको मिला दें तो कुल 4 लाख 40 हजार महीना हुआ. ऐसे में आपकी सैलरी कम पड़ जाएगी. आपको पर्सनल लोन या फिर घर-परिवार के लोगों और दोस्तों से मदद लेनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें:
पति ने दिया तलाक, अब 25 साल छोटे मर्द से ‘गुटर-गु’ करने लगी महिला, लेकिन बेटी को नहीं हो रहा बर्दाश्त!
लड़की ने बीच सड़क की ऐसी हरकत, कोई चुपके से बनाने लगा वीडियो, तो कोई नजरें चुराकर करने लगा ताक-झांक!

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए राहुल माहेश्वरी ने मजे लेते हुए लिखा है कि नहीं, आपकी सैलरी से पूरे महीने में दिन में दो बार भी ढंग का खाना नहीं खाया जा सकता है. आपको अपनी लाइफ लग्जरी अंदाज में जीने के लिए 15 लाख रुपए महीने की जरुरत होगी. 3 लाख 30 हजार रुपए में तो आप झुग्गी-झोपड़ी में रहकर सिर्फ एक बार प्याज रोटी ही खा सकते हैं. मैं वैसे आपको सलाह दूंगा कि सप्ताह के अंत में कुछ एक्स्ट्रा काम करें. आदित्य सिंघई ने शख्स से उल्टे सवाल पूछ लिए. आदित्य ने लिखा है कि दोस्त, पहले तुम मुझे यह प्रमाण दो कि तुम सच में आईआईटी मद्रास से पढ़े हो, क्योंकि मैं तुम्हे लिंक्डइन पर नहीं खोज पाया. तुमने 2022 में ग्रेजुएशन किया और तुम्हे 65 लाख की सैलरी भी मिल गई? इतनी सैलरी तो फेसबुक, एमजॉन, गूगल जैसी कंपनियां भी फ्रेशर्स को नहीं देतीं. हालांकि, कई लोगों ने शख्स के बेवकूफी भरे सवाल पर नाराजगी भी जाहिर की है. विनायक ओझा ने लिखा है कि ऐसे चप्पलखोर इंसान को 65 लाख की सैलरी कौन दे देता है यार? रोहित मैती ने कमेंट किया है कि मुझे यह समझ नहीं आता है कि लोग बार-बार बेवकूफी भरा सवाल क्यों पूछते हैं? स्पष्ट है कि 12 लाख की सैलरी भारत में किसी भी जगह के लिए पर्याप्त है. फिर ये दिखावा करना चाहते हैं?

हालांकि, तमाम कमेंट्स के बावजूद शख्स ने किसी को भी कुछ रिप्लाई नहीं किया है. लेकिन सोशल मीडिया पर उसका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. ढेर सारे लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है, कमेंट किया है और शेयर भी किया है. चूकि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसलिए हम आपको इसके बारे में बतला रहे हैं. लेकिन इस प्रश्न को मनोरंजन के उदेश्य से किसी ने शेयर किया है, या सच में वो जानना चाहता है कि 65 लाख की सैलरी वाकई में कम तो नहीं है? इसकी पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है. लेकिन यह बिल्कुल ही अजीबोगरीब सवाल था. इसलिए हम आपको इसके बारे में बताए. वैसे दिल्ली जैसे शहरों में 30 हजार रुपए की सैलरी वाला भी अपनी लाइफ ठीक-ठाक अंदाज में जीता है.

Related Content

India ‘pushing back’ Bangladeshis held without documents

काला कच्छा पहन नदी में घुसा शख्स, पकड़ रहा था मछली, सरसराते हुए कच्छे में घुसी खौफनाक चीज

Kadambot Siddique selected for 2024 Crawford Fund Medal Award

Leave a Comment