groom pagadi lights battery stick on head sits in dwar puja funny viral video groom funny video – ‘टेक्नोलॉजिया!’ द्वार पूजा में बैठा दूल्हा, लाइट से जगमगाते दिखा साफा, पीछे चिपकी नजर आई ऐसी चीज!

Last Updated:

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हे ने जो पगड़ी पहनी है, उसके ऊपर कोई चीज चिपकी नजर आ रही है. जब लोग उसे पास से देखते हैं, तब समझ आता है कि उसने ऊपर बैटरी चिपकाई है.

'टेक्नोलॉजिया!' द्वार पूजा में बैठा दूल्हा, लाइट से जगमगाते दिखा साफा!

दूल्हे की पगड़ी पर लाइट जलती नजर आ रही है. (फोटो: Instagram/x__saurav__10k)

आजकल आपको सोशल मीडिया पर हर दूसरा पोस्ट ‘टेक्नोलॉजिया’ वाला दिख जाएगा. जिन्होंने देखा होगा, वो जानते होंगे कि टेक्नोलॉजिया क्या है. जिन्होंने नहीं देखा होगा, वो एक वायरल वीडियो देखकर समझ जाएंगे जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. इस वीडियो में एक दूल्हा द्वार पूजा के लिए बैठा है. उसके साफे में लाइट जगमगा रही है. पर साफे के पीछे ऐसी चीज चिपकी है, जिसे देखकर आपको समझ आ जाएगा कि आखिर साफे के जगमगाने के पीछे क्या राज है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @x__saurav__10k पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दू्ल्हा द्वार पूजा में बैठा है. उसकी पगड़ी के आगे लाइट लगी हैं जो जगमगा रही हैं. वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में टेक्नोलॉजिया वाला साउंड जोड़ा गया है. सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक अरबी शख्स कार के अंदर बैठता है और सीट को अपने आप बाहर निकलते और अंदर जाते देखकर कहने लगता है- ‘टेक्नोलॉजिया…टेक्नोलॉजिया!’ जब से ये मीम वायरल हुआ, तब से लोग अजीबोगरीब जुगाड़ के वीडियोज पर यही ऑडियो लगाकर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं.

Related Content

धूम-धाम से हो रही थी अनोखी शादी की तैयारी, जुटे थे हजारों लोग, लेकिन दूल्हा और दुल्हन को देख हुए हैरान

PM SHRI Kendriya Vidyalaya Sattenapalli shines with 100 per cent pass rate in Class X exams

मुफ्त में आंखों का इलाज कर देगी ये तस्वीर, 29 सेकंड का है काम, पास हुए तो बच जाएंगे डॉक्टर के पैसे!

Leave a Comment