90 हजार में बुकिंग, स्टेज पर लड़का चढ़ा तो पिटा, माही-मनीषा के स्टेज शो में बवाल की इनसाइड स्टोरी

Last Updated:

Maahi Manisha Viral Video: गोपालगंज में माही-मनीषा के स्टेज शो में जमकर बवाल हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

X

माही

माही मनीषा के स्टेज शो में हुआ बवाल

हाइलाइट्स

  • माही-मनीषा के स्टेज शो में बवाल हुआ.
  • बाउंसर और कलाकारों पर हमला, अस्पताल में भर्ती.
  • पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

गोपालगंज. सोशल मीडिया पर चर्चित नर्तकी माही और मनीषा के गोपालगंज में हुए एक स्टेज शो में काफी बवाल हो गया. इस दौरान  माही और मनीषा के अलावा उनके बाउंसर के साथ मारपीट हुई. बवाल इतना बढ़ा कि अफरातफरी मच गयी और दोनों महिला कलाकारों और उनके बाउंसर को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पूरा मामला गोपालगंज नगर थाने के अंतर्गत मानिकपुर गांव की है जहां रविवार की रात तिलक समारोह के दौरान यह घटना हुई. सोमवार को माही- मनीषा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. जहां माही-मनीषा ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए 90 हजार रुपये में बुक किया गया था और उन्हें तीन घंटे तक स्टेज शो का आयोजन करना था.

कार्यक्रम के दौरान, एक लड़का दो घंटे बाद पैसे देने के लिए स्टेज पर चढ़ा, जिससे माही-मनीषा के बाउंसर को गुस्सा आ गया. बाउंसर ने उसे थप्पड़ मारा, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बाउंसर की पिटाई कर दी. घटना से और अधिक गुस्साए हुए लोगों ने दोनों कलाकारों पर भी हमला कर दिया.
इसके बाद, महिला कलाकारों ने गुस्से में आकर कुर्सी उठाई और लोगों पर फेंक दी, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. देखते ही देखते, बाउंसर और दोनों कलाकारों के साथ भी मारपीट की गयी, और इस घटना ने तेज़ी से तूल पकड़ लिया.

सहरसा की रहने वाली है माही- मनीषा, गोपालगंज का दिया है पता
माही-मनीषा ने सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. दोनों कलाकारों ने अपने मूल निवास स्थान के रूप में सहरसा का उल्लेख किया, जबकि वर्तमान पता नगर थाने के हरखुआ में एक किराए के मकान का दिया.नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने इस मामले की जांच की पुष्टि की और कहा कि माही-मनीषा की ओर से लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस अब इस मामले में दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त करने के बाद कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष से भी शिकायत मिलने की संभावना है, और इस मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगी.

authorimg

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

90000 में बुकिंग, स्टेज पर लड़का चढ़ा तो पिटा, माही-मनीषा के स्टेज शो में बवाल

Related Content

CCPA orders e-commerce firms to remove merchandise carrying Pakistani flag

हर दिन घूमते थे नई बाइक पर, झट से कमा लेते थे लाखों, एक दिन पुलिस ने पूछा- कैसे…, ट्रिक जान उड़े होश

RBANM’s Educational Charities celebrate Founder’s Day

Leave a Comment