मुफ्त में आंखों का इलाज कर देगी ये तस्वीर, 29 सेकंड का है काम, पास हुए तो बच जाएंगे डॉक्टर के पैसे!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर आपकी आंखों का चेकअप करने वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. एक जैसी दो तस्वीरों में लोगों को तीन डिफरेंस ढूंढने हैं. इस काम को करने के लिए आपके पास सिर्फ 29 सेकंड का समय है.

आंखों का इलाज कर देगी ये तस्वीर, 29 सेकंड का है काम, बच जाएंगे डॉक्टर के पैसे!

एक जैसी दिखने वाली इन दो तस्वीरों में है तीन अंतर (इमेज- फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर इन दिनों स्पॉट द डिफरेंस पजल का खूब क्रेज देखने को मिल रहा था. आज से सालों पहले अख़बारों या मैगजीन में ये ट्रेंड दिखता था. इसमें लोगों को एक जैसी दिखने वाली दो तस्वीरों में अंतर ढूंढना होता था. इस पजल को बच्चों के साथ ही साथ बड़े भी खूब चाव से सॉल्व करते थे. लेकिन समय के साथ ये ट्रेंड धुंधला होता गया. अब एक बार फिर ये चलन में है. स्पॉट द डिफ़रेंस के तर्ज पर लोग इन तस्वीरों में छिपा अंतर ढूंढ रहे हैं.

ज्यादातर स्कूलों में अब गर्मी की छुट्टियां हो चुकी हैं. बच्चे अब घरों में कैद हैं. कई बच्चों का समय टीवी देखते तो कुछ का मोबाइल देखते बीत रहा है. ऐसे में उनकी आंखें खराब होने के चान्सेस भी काफी ज्यादा हैं. साथ ही बेफालतू की चीजें उनकी मेंटल ग्रोथ पर भी असर डालती है. ऐसे में माता-पिता कोशिश करते हैं कि सोशल मीडिया पर बच्चे थोड़े काम की चीजें देखें और सीखें. इसी कड़ी में आंखों की शार्पनेस टेस्ट करने के लिए एक इमेज खूब शेयर की जा रही है.

ढूंढें तीन अंतर
वायरल हो रही ये तस्वीर एक बूढी महिला की है. तस्वीर में सिलाई करती एक महिला का कार्टून शेयर किया गया है. मशीन से कपड़े सिलती ये महिला घर के अंदर बैठी है. उसकी मशीन के नीचे ही एक बिल्ली सोई है. पहली नजर में ये दोनों ही तस्वीरें एक जैसी नजर आएगी. लेकिन ज़रा सा गौर करने पर आपको इनमें कुछ अंतर दिख जाएगा. इन फोटोज में तीन अंतर है, जिसे ढूंढने के लिए लोगों को 29 सेकंड का समय दिया गया है. अगर इस टाइम फ्रेम में ये अंतर ढूंढ लिया तो समझ लीजिये कि आपकी आंखों की रोशनी काफी तेज है लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो शायद अब आपको डॉक्टर के पास जाने की जरुरत पड़ सकती है.

spot the difference
क्या आपको आया नजर?
इस पजल को सॉल्व करना आपको जितना आसान लग रहा है, असल में ये है नहीं. दोनों ही फोटोज इतनी सिमिलर है कि हर कोई मात खा जाए. अगर आपने अंतर ढूंढ लिया है तब तो बहुत अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं, तो आइए आपकी मदद हम कर दें. पहले तो छोटी-छोटी चीजों पर गौर करें. बुढ़िया दादी के बाल देखें. क्या दिखा आपको अंतर? इसके अलावा मशीन जिस टेबल पर रखी है, उसे भी गौर से देखें. अब बारी है सिलाई की जा रहे कपड़े की. उसके लेंथ में भी अंतर आपको नजर आ जाएगा. तो लोजिये अब आप तय कीजिये कि आपको आंखों के डॉक्टर के पास जाने की जरुरत है या नहीं?

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

आंखों का इलाज कर देगी ये तस्वीर, 29 सेकंड का है काम, बच जाएंगे डॉक्टर के पैसे!

Related Content

हर दिन घूमते थे नई बाइक पर, झट से कमा लेते थे लाखों, एक दिन पुलिस ने पूछा- कैसे…, ट्रिक जान उड़े होश

RBANM’s Educational Charities celebrate Founder’s Day

ढाबे के आगे रुकती थी बड़ी-बड़ी गाड़ियां, शौक से चिकन खाते थे लोग, किचन देख आ गई उल्टी

Leave a Comment