धूम-धाम से हो रही थी अनोखी शादी की तैयारी, जुटे थे हजारों लोग, लेकिन दूल्हा और दुल्हन को देख हुए हैरान

Last Updated:

Bikaner News: बीकानेर जिले के उदयरामसर गाँव के सत्यनारायण मन्दिर में ब्राह्मण समाज की कुछ महिलाओं की ओर से पीपल पूर्णिमा के अवसर पर पीपल पीपली क़ा विवाह क़ा आयोजन रखा गया. पीपल को दूल्हा व पीपली को दुल्हन बनाया…और पढ़ें

X

उदयरामसर

उदयरामसर गाँव के सत्यनारायण मन्दिर में ब्राह्मण समाज की कुछ महिलाओं 

राजस्थान में इन दिनों शादीयों क़ा दौर चल रहा हैं. बीकानेर में कई अनोखी शादियां होती है. राजस्थान की शादियों में मायरा चर्चा का विषय बना हुआ रहता है. लेकिन बीकानेर जिले के उदयरामसर गाँव में अभी अनोखे विवाह की चर्चा बनी हुई है. इस विवाह के बारे में किसी ग्रामीण ने पहले नहीं सुना था जब विवाह देखा तो देखता रह गया. जो ना कभी सुना ना कभी देखा.

ऐसा विवाह था ज़ी हाँ उदयरामसर गाँव के सत्यनारायण मन्दिर में ब्राह्मण समाज की कुछ महिलाओं की ओर से पीपल पूर्णिमा के अवसर पर पीपल पीपली क़ा विवाह क़ा आयोजन रखा गया. पीपल को दूल्हा व पीपली को दुल्हन बनाया गया. दोनों क़ा हाथकाम (बान) बेठाया गया. ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर विवाह समारोह में भाग लिया. बान भरवाया कन्यादान दिया.

पीपल पेड़ की बारात निकाली
पौराणिक कथाओं के अनुसार पीपल भगवान विष्णु क़ा स्वरूप माना गया है. विवाह के लिए विष्णु भगवान की प्रतिमा के साथ पीपल की बारात निकाली गई. पीपली को बजरंग शर्मा ने अपनी कन्या मान कर उसका कन्यादान दिया. ग्रामीणों ने दायजे स्वरूप जो सामान्य विवाह में जो अपनी कन्या को देते हैं वो सब दिया. विवाह समारोह पंडित श्याम सुंदर और नारायण शर्मा के द्वारा संपन करवाया गया.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

धूम-धाम से हो रही थी अनोखी शादी की तैयारी, दूल्हा और दुल्हन को देख हुए हैरान

Related Content

पिता ने बेटी के साथ किया अजीब मजाक, बाहर निकालते ही खींच ली जुबान!

Naidu to visit Kuppam on May 25

शख्स ने किया गुलाब जामुन में शाही स्नान, देखकर हो जाएंगे हैरान!

Leave a Comment