काला कच्छा पहन नदी में घुसा शख्स, पकड़ रहा था मछली, सरसराते हुए कच्छे में घुसी खौफनाक चीज

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक बेहद खौफनाक वीडियो शेयर किया गया. इसमें नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक शख्स बेहद खौफनाक स्थिति में फंस गया. शख्स के बॉक्सर में सांप घुस गया.

काला कच्छा पहन नदी में घुसा शख्स, पकड़ रहा था मछली, कच्छे में घुसी खौफनाक चीज

मटमैले पानी में कच्छा पहन घुसना पड़ा महंगा (इमेज- फाइल फोटो)

नदियां इंसान की जिंदगी में काफी इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करती हैं. एक तरफ इन नदियों से इंसान के पीने के लिए पानी का इंतजाम होता है तो वहीं दूसरी तरफ लोग मछलियां भी नदी से ही पकड़ते हैं. कई लोग जहां मतस्य पालन कर अपनी रोजीरोटी कमाते हैं तो कई लोग शौकिया तौर पर मछली पकड़ने का काम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक शख्स मौज-मस्ती में मछली पकड़ने का वीडियो बना रहा था. लेकिन उसे क्या पता था कि ये अनुभव उसके जिंदगी का सबसे खराब अनुभव बन जाएगा.

एक नदी में घुसकर शख्स मछली पकड़ रहा था. इस नदी का पानी मटमैला था. ऐसे में मछलियां क्या, पानी के अंदर कौन सा जीव मौजूद है, ये भी पता नहीं चल पा रहा था. ऐसे में शख्स अपने हाथ से पानी के अंदर टटोलकर मछलियां पकड़ रहा था. लेकिन इसी दौरान उसके साथ ऐसा हादसा हो गया कि उसके मुंह से चीख निकल गई. शख्स कच्छे में मछली पकड़ रहा था. लेकिन अचानक ही उसके कच्छे में खौफनाक चीज घुस गई.

सरसराते हुए घुसा सांप
नदियां कई तरह के जीवों का घर होती है. खासकर अगर पानी मटमैला है तो अंदर क्या छिपा है, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है. शख्स को इस बात का शायद अंदाजा नहीं था. वो एक ढीला कच्छा पहनकर पानी में उतर गया. अभी वो हाथों से टटोलकर मछलियां पकड़ने की कोशिश ही कर रहा था कि तभी उसके मुंह से जोरदार चीख निकल गई. शख्स के कच्छे में एक बड़ा सा सांप घुस गया. उसने शख्स के प्राइवेट पार्ट पर अपने दांत गड़ा दिए.

Related Content

ताजमहल घूमने गया कपल, कैमरे में कैद कर ली ऐसी फोटो, देखकर हो जाएंगे हैरान!

SIT grills retired IAS officer and Jagan’s OSD in liquor scam

पिता ने बेटी के साथ किया अजीब मजाक, बाहर निकालते ही खींच ली जुबान!

Leave a Comment