ढाबे के आगे रुकती थी बड़ी-बड़ी गाड़ियां, शौक से चिकन खाते थे लोग, किचन देख आ गई उल्टी

Last Updated:

छत्तीसगढ़ नगर निगम क्षेत्र के ढाबों में स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान जो दिखा, उसने सबको हैरान कर दिया. इन ढाबों में बासी चिकन और फफूंद लगा पनीर लोगों को खिलाया जा रहा था.

ढाबे के आगे रुकती थी बड़ी गाड़ियां, शौक से चिकन खाते थे लोग, किचन देख आई उल्टी

बासी चिकन और फफूंद लगा खाना खा रहे थे लोग (इमेज- फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • रायपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कई ढाबों पर छापेमारी की.
  • किचन में फफूंद लगा पनीर और सड़ा हुआ चिकन मिला.
  • ढाबों को सील किया गया.

भारत में लोगों को बीते कुछ समय से बाहर का खाना पसंद आ गया है. पहले ज्यादातर लोग घर का बना खाना ही प्रेफर करते थे. लेकिन अब बिजी लाइफस्टाइल के कारण मौका पड़ते ही लोग बाहर खाने को निकल जाते हैं. फूड इंडस्ट्री ने भी इस बात को समझ लिया है. यही वजह है कि पहले के मुकाबले होटल, रेस्त्रां और ढाबे काफी सारे खुल गए हैं. लोग इन जगहों ओर जाकर लजीज खाना ऑर्डर करते हैं और चाव से खाते हैं. लेकिन इनकी असलियत पता चलते ही शायद आप ऐसा करना बंद कर देंगे.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य विभाग ने कई ढाबों पर छापेमारी की. इस दौरान जो कुछ नजर आया, वो बेहद शॉकिंग था. स्वास्थ्य विभाग ने लाभांडी के ढाबों, रेस्त्रां में छापेमारी की थी. किचन का हाल देख सबके होश उड़ गए. रेस्त्रां और ढाबे जो बाहर से चकाचक थे, उसके किचन में फफूंद लगा पनीर और सड़ा हुआ चिकन मिला. लोगों को यही सब मसालों में पकाकर सर्व किया जा रहा था.

अचानक मची अफरा-तफरी

स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ कई ढाबों और रेस्त्रां में छापेमारी की. इस दौरान जो नजारा दिखा, वो बेहद शॉकिंग था. कई रेस्त्रां में एक ही जगह शाकाहारी और मांसाहारी भोजन पकाया जा रहा था. इसके अलावा पनीर में फफूंद पाई गई. चिकन पांच से छह दिन पुराना था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी. शहर के सिंघम रेस्त्रो ढाबा को तो सील कर दिया गया है जबकि कई अन्य पर जुर्माना लगाया गया है. इन ढाबों में अचानक ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख अफरा-तफरी मच गई.

बाहर से सब चकाचक

शहर के ये ढाबे बाहर से चकाचक नजर आते हैं. इनके बाहर बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी होती है. लोग अच्छे-खासे पैसे देकर यहां खाते हैं. लेकिन इतनी गंदगी के बीच बना खाना खाकर बीमारियों को ही न्योता देते हैं. नगर निगम ने गंदगी के बीच खाना बना रहे पांच ढाबों पर सत्तर हजार का फाइन लगाया है. इसके अलावा उन्हें सख्त निर्देश दिए गए हैं. इन ढाबों में खाना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा सिलिंडर भी अवैध पाया गया. टीम को इनकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. अब जाकर इसपर एक्शन लिया गया है.

authorimg

Sandhya Kumari

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

न्यूज 18 में बतौर सीनियर सब एडिटर काम कर रही हूं. रीजनल सेक्शन के तहत राज्यों में हो रही उन घटनाओं से आपको रूबरू करवाना मकसद है, जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है. ताकि कोई वायरल कंटेंट आपसे छूट ना जाए.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

ढाबे के आगे रुकती थी बड़ी गाड़ियां, शौक से चिकन खाते थे लोग, किचन देख आई उल्टी

Related Content

आखिरी सांसें गिन रही थी मां, साथ ले जा रही थी परिवार का बड़ा राज, बेटी ने की जबरदस्ती, तब बताया सच!

A tale of two women politicians

Ajab Gajab: मिलिए रांची के टू कलर्ड मैन से, इन्हें कर कोई दोबारा मुड़कर जरूर देखता है! क्या है वजह? जानिए

Leave a Comment