खुशी-खुशी लाया दुल्हन, रात में सोए साथ में, सुबह जब खुली नींद, फूट-फूटकर रोने लगा

Last Updated:

Hardoi News: हरदोई में शादी के महज दो महीने बाद ससुराल आई महिला ने ऐसा कांड कर दिया कि घरवालों सहित पुलिस वाले भी दंग रह गए.आइए जानते हैं पूरा मामला…

खुशी-खुशी लाया दुल्हन, रात में सोए साथ में, सुबह जब खुली नींद, तो निकल गई चीख

लुटेरी दुल्हन.

हाइलाइट्स

  • दुल्हन शादी के बाद घर से गायब हो गई.
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी.

हरदोई: शादी के बाद की पहली रात को लेकर हर कोई सपने सजाता है. सुहागरात खास हो इसके लिए लोग बाहर जाने तक का प्लान बना लेते हैं. मगर, सोचिए जिसके साथ आपने सात फेरे लिए हो वो 2 महीने तक मायके से ही न आए. और आए भी तो आपके साथ संबंध तक न बनाए तो आप क्या सोचेंगे. आपको लगेगा कि कही इसका चक्कर तो नहीं चल रहा, किसी और को शायद चाहती होगी या कहीं इसे लड़कियां तो पसंद नहीं. मगर, उत्तर प्रदेश के हरदोई में जो मामला सामने आया उसमें ऐसा कुछ नहीं था. बल्कि दूल्हे के सुहागरात के सपने तो चूर हुए ही साथ ही साथ उसका सबकुछ लूट गया. आइए जानते हैं पूरा मामला…

यह है मामला
मामला ऊंचाटीला मोहल्ले का है. यहां के रहने वाले राम प्रताप यादव की 2 महीने पहले महराजगंज के एक गांव की रहने वाली युवती से शादी हुई थी. मगर, कुछ ग्रह नक्षत्र के हवाला देते हुए शादी के तुरंत बाद युवती मायके चली गई और फिर ससुराल नहीं आई. दो महीने बाद 10 मई को शुभ मुहूर्त देख लड़की का गौना किया गया. राम अपनी दुल्हनियां को बड़े अरमानों के बाद विदा कराकर लाया.

सुबह बिखर गए अरमान
बेचारे दूल्हे को क्या पता था कि जिस दुल्हनियां को वो इतने अरमानों के साथ विदा करवाकर लाया है वो जल्द ही उसके सपनों को चूर-चूर करने वाली है. रात में हंसी खुशी खाना खाया. फिर सो गया. अगले दिन यानी 11 मई को सुबह उठा तो नजारा देखकर उसकी चीख निकल गई. उसने देखा कि उनकी पत्नी घर से गायब है. साथ ही घर में रखे पत्नी के जेवर और 13 हजार रुपये भी गायब थे.

पुलिस जांच में जुटी
राम ने जब बिचौलियों मोहल्ले ऊंचाटीला के दिनेश, बघराई के रहने वाले श्यामू और मल्लावां थाना के माझिया के रहने वाले कुलदीप से दुल्हन के नहीं मिलने की बात कही तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. फिर राम ने पुलिस को शिकायत दी. उन्होंने आरोप लगया कि इन तीनों ने उसकी कोई भी मदद करने से इनकार कर दिया. पुलिस अब जांच में जुट गई है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

खुशी-खुशी लाया दुल्हन, रात में सोए साथ में, सुबह जब खुली नींद, तो निकल गई चीख

Related Content

प्लेटफॉर्म पर खड़े ट्रेन के डिब्बे में घुसा शख्स, जैसे ही हटाया पर्दा, नजारा देख खुला रह गया मुंह!

Woman tourist dies as tent collapses in Kerala’s Wayanad

जब चले गए सारे बाराती, तब लड़कियों में मची चुल, खुलकर करने लगीं ऐसे डांस!

Leave a Comment