लड़कों के सैलून में बाल बनाती है लड़की नाई, सिर्फ ताड़ने को आने लगे मर्द, होने लगी ऐसी-ऐसी दिक्कत!

Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की नाई सैलून में लड़कों के बाल बनाती है. लेकिन बाल काटने के दौरान उसे कई दिक्कतें भी होती हैं. लोग अक्सर पलट-पलटकर लड़की को ही ताड़ने लग जाते हैं.

लड़कों के सैलून में लड़की नाई, सिर्फ ताड़ने को आने लगे मर्द, होने लगी ऐसी दिक्कत!

पहले के जमाने में लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग सैलून होते थे. लड़कियां जहां ब्यूटीपार्लर में जाकर महिलाओं से अपने बाल कटवाती थीं, तो मर्द अक्सर बार्बर शॉप पर जाते थे, जहां पुरुष नाई उनकी कटिंग करते थे. लेकिन धीरे-धीरे माहौल बदलने लगा. बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी ऐसे सैलून खुलने लगे, जहां पुरुष और महिलाओं के बाल एक साथ काटे जाते हैं. लेकिन कभी सोचा है कि तब क्या होगा, जब किसी मर्द के बालों की कटिंग कोई महिला नाई करे? वायरल हो रहा वीडियो इसी से जुड़ा एक झलक दिखाने वाला है, जिसमें महिला को कैसी-कैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वीडियो में जब एक महिला नाई मर्दों के बाल बनाती है, तो लोग उसे ताड़ने लगते हैं यानी पलट-पलट कर देखने लगते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को स्वाति मित्रा (Swati Mitra) ने शेयर किया है, जो इस क्लिप में खुद नजर आ रही हैं. स्वाति के सैलून का नाम एफ्रोडाइट फैमिली सैलून (Aphrodite Family Salon) है. ये अक्सर इस तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो की बात करें तो आप देखेंगे कि स्वाति बड़ी आराम से एक लड़के की दाढ़ी बना रही हैं. उन्होंने लड़के के चेहरे पर साबुन भी लगा दिया है. लेकिन लड़का पलटकर स्वाति को देखने लगता है. ऐसे में स्वाति तुरंत उसके गर्दन को दूसरी ओर घुमा देती हैं और दाढ़ी बनाने लग जाती हैं. लेकिन अगले ही पल लड़का फिर से अपनी गर्दन उनकी ओर घुमा देता है. चेहरे को देखने के बाद ऐसा लगता है कि स्वाति लड़के की हरकत से चिढ़ रही हैं. लेकिन वो अपने काम रोकती नहीं हैं. लेकिन लड़का बार-बार ऐसा करता है.

Related Content

Govt. sanctions ₹32.26 crore for Seaport-Airport Road extension

पड़ोसी की बिल्ली को खाना खिलाती थी बुढ़िया, रोकने पर भी नहीं मानी, कोर्ट पहुंचा मामला, हुआ अजीब फैसला!

Govt appoints Tushar Mehta-headed team of lawyers for trial against Tahawwur Rana

Leave a Comment