दूल्हे को स्टेज पर नचाने लगा दोस्त, फिर दुल्हन के साथ भी किया डांस, नजारा देख लोग बजाने लगे तालियां!

Last Updated:

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ उनका दोस्त स्टेज पर डांस करता नजर आ रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत अच्छा लग रहा है.

दूल्हे को स्टेज पर नचाने लगा दोस्त, फिर दुल्हन के साथ भी किया डांस!

दोस्त ने दूल्हा-दुल्हन के साथ किया डांस. (फोटो: Youtube)

किसी की भी शादी हो, सबसे ज्यादा उत्साहित उनके दोस्त ही होते हैं. दोस्तों को शादी में नाचने-गाने का बस मौका चाहिए होता है. अगर आपकी शादी हुई है, तो आप भी इस बात से सहमत होंगे कि आपकी शादी में आपके यार-दोस्तों ने खूब हंगामा मचाया होगा. हाल ही में ऐसे ही एक दोस्त का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपने यार की शादी में गजब का डांस करता नजर आ रहा है. वो स्टेज पर पहुंच जाता है और दूल्हे के साथ डांस तो करता ही है, साथ ही दुल्हन को भी नचाता है. उन तीनों का परफॉर्मेंस देख लोग तालियां बजाने लगते हैं.

यूट्यूब चैनल SWAGGER DANCE STUDIO BADDI पर 1 साल पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया था जो अभी भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का शादी में पहुंचकर अपने दोस्त और उसकी बीवी के साथ नाचता नजर आ रहा है. लड़का गजब का भांगड़ा कर रहा है, उसे देखकर तो बड़े बड़े डांसर्स भी शर्मा जाएंगे.

दूल्हे के दोस्त ने किया डांस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो लड़का अपने दोस्त को नचाता है, उसके बाद जब दोनों नाच लेते हैं तो लड़का दुल्हन को भी हाथ पकड़कर उठाता है और उसे भी नचाता है. दुल्हन भी नाचते और एंजॉय करते नजर आ रही है. सामने मौजूद मेहमान परफॉर्मेंस देखकर तालियां बजा रही हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 46 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इन लोगों ने पंजाबी भांगड़ा बहुत बढ़िया किया. एक ने कहा कि इन तीनों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. एक ने कहा कि दुल्हन बहुत क्यूट लग रही है.

authorimg

Ashutosh Asthana

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल…और पढ़ें

आशुतोष अस्थाना न्यूज़18 हिन्दी वेबसाइट के ऑफबीट सेक्शन सीनियर सब-एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. यहां वो दुनिया की अजीबोगरीब खबरें, अनोखे फैक्ट्स और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग न्यूज़ को कवर करते हैं. आशुतोष को डिजिटल… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

दूल्हे को स्टेज पर नचाने लगा दोस्त, फिर दुल्हन के साथ भी किया डांस!

Related Content

Britain woman once was model lived in 800 crore playboy mansion now lives in 6700 tent desperate for work weird news – महारानी से बनी नौकरानी! 800 करोड़ की हवेली वाली महिला, अब टेंट में गुजार रही जिंदगी, लोगों से मांग रही चंदा

No country for pacifists | What Operation Sindoor reveals

‘तुम किसी और के नहीं हो सकते’, प्रेमिका ने काट दी प्रेमी की उंगली, अब नहीं पहन पाएगा किसी और की अंगूठी!

Leave a Comment