‘तुम किसी और के नहीं हो सकते’, प्रेमिका ने काट दी प्रेमी की उंगली, अब नहीं पहन पाएगा किसी और की अंगूठी!

Last Updated:

एक लड़की को डर था कि उसका प्रेमी उसे छोड़ देगा और किसी दूसरी औरत से शादी कर लेगा. उसके हाथों में किसी पराई औरत के नाम की अंगुठी हो सकती है. ऐस में लड़की ने खौफनाक फैसला लिया और प्रेमी के उस उंगली को ही काट दिया…और पढ़ें

'तुम किसी दूसरी औरत से शादी नहीं कर सकते', प्रेमिका ने काट दी प्रेमी की उंगली!

जब कोई इंसान प्यार में होता है, तो उसे दुनिया की परवाह नहीं होती. वो एक-दूसरे पर जान लुटाने को भी तैयार होते हैं. लेकिन जब इसी प्यार में भरोसे की कमी हो जाती है, तो अंजाम खौफनाक होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की ने यह कहते हुए अपने प्रेमी की अनामिका उंगली (Engagement Ring Finger) काट दी कि तुम किसी और के नहीं हो सकते. मामला जापान का है. लड़की की उम्र 23 साल है, जिसका नाम साकी सातो (Saki Sato) है. पेशे से साकी सातो एक कॉस्प्लेयर है. बीबीसी के अनुसार , कॉस्प्लेयर वह व्यक्ति होता है जो अक्सर वीडियो गेम या कॉमिक्स से जुड़े काल्पनिक पात्रों जैसी वेशभूषा में नजर आता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 साल के इस लड़के की मुलाकात साकी सातो से 2023 में एक कॉस्प्ले प्लेटफॉर्म पर हुई थी. लड़का साकी के कॉसप्ले वीडियो देखकर उसका दीवाना हो गया. इसके बाद दोनों में प्यार हुआ और पिछले साल जुलाई में एक साथ रहने लगे. लेकिन तीन महीने बाद ही दोनों के बीच चीजें बिगड़ती चली गईं. लड़के का कहना है कि उसकी 23 साल की प्रेमिका साकी उसे कंट्रोल करने की कोशिश करने लगी. फोन से लेकर बैंक खाता के इस्तेमाल के लिए भी परमिशन लेनी पड़ती थी. अगर प्रेमी उसकी बातों को नहीं मानता तो प्रेमिका उसके साथ मारपीट करने लगी. पुलिस से बातचीत में लड़के ने कहा, “मैं जानता था कि वह कंट्रोलिंग और हिंसक है, लेकिन वह इतनी खूबसूरत थी कि मैं उसे छोड़ नहीं पाया.”

लड़के ने बताया कि वह साकी के व्यवहार से परेशान था. लेकिन उसे डर भी लगता था. 19 अक्टूबर 2024 को लड़की ने सारी हदें पार कर दी. लड़ने ने कहा कि साकी को शक था कि मैं प्यार में धोखा दे सकता हूं, उसके साथ बेवफाई कर सकता हूं. इसलिए उसने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से लड़के की अनामिका अंगुली काट दी. लड़की ने चिल्लाकर कहा कि मैं नहीं चाहती कि तुम किसी और औरत से शादी करो और अंगूठी पहनो! इससे पहले सितंबर में साकी ने प्रेमी के सीने पर मौजूद खास अंग को यह कहकर कैंची से काट दिया था कि वो दोबारा उग जाते हैं. प्रेमी ने डर की वजह से पहले कभी शिकायत नहीं की. लेकिन जनवरी में उसने हिम्मत जुटाई और पुलिस को फोन किया. पुलिस जब उनके अपार्टमेंट पहुंची तो देखा कि लड़के को काफी चोट लगी है.

इस दौरान लड़के ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका ने उसकी कटी अंगुली को शराब में डुबाकर फ्रिज में रखा है, जिसे बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की पर केस दर्ज किया और बीते 21 अप्रैल को औपचारिक रूप से चार्जशीट भी फाइल कर दी. लेकिन साकी ने सारे आरोपों से इनकार किया और कहा कि प्रेमी ने खुद अपनी अंगुली काटी. सोशल मीडिया पर प्रेमी-प्रेमिका की कहानी तेजी से वायरल हो रही है. लोग इसे एनीमे कैरेक्टर “यैंडेरे” से जोड़ रहे हैं, जो पहले प्यारा और मासूम लगता है, लेकिन प्यार में हिंसक और जुनूनी हो जाता है. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मैंने सोचा था कि यैंडेरे सिर्फ कहानियों में होता है, लेकिन यह लड़की तो असली अपराधी निकली.” एक और कमेंट था, “मैंने हमेशा सोचा कि ‘प्यार में मर मिटना’ सिर्फ शायरी है, लेकिन ये तो सचमुच ऐसा कर रही है”. कुछ लोग साकी के व्यवहार को मानसिक समस्या से जोड़ रहे हैं, और कह रहे हैं कि जापान में मेंटल हेल्थ को और ध्यान देना चाहिए.

authorimg

Niranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, … और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeajab-gajab

‘तुम किसी दूसरी औरत से शादी नहीं कर सकते’, प्रेमिका ने काट दी प्रेमी की उंगली!

Related Content

अंग्रेजी मीडियम छात्र का हिंदी निबंध वायरल, लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

PSLV-C61 launch: ISRO chief Narayanan seeks blessings at Tirumala shrine

Tom Cruise climbs on a plane at Mission: Impossible – The Final Reckoning London premiere | Photos

Leave a Comment