Britain woman once was model lived in 800 crore playboy mansion now lives in 6700 tent desperate for work weird news – महारानी से बनी नौकरानी! 800 करोड़ की हवेली वाली महिला, अब टेंट में गुजार रही जिंदगी, लोगों से मांग रही चंदा

Last Updated:

लुइस ग्लोवर (Louise Glover) 42 साल की हैं और उन्होंने हाल ही में क्राउड फंडिंग के जरिए एक पेज शुरू किया है, जिसके तहत वो लोगों से चंदा मांग रही हैं. उन्हें एक हाउस बोट खरीदनी है क्योंकि वो बेघर हैं और फिलहाल एक…और पढ़ें

800 करोड़ की हवेली वाली महिला, अब टेंट में गुजार रही जिंदगी!

महिला किराया नहीं दे पा रही थी, इस वजह से वो टेंट में रहने लगी. (फोटो: Instagram/louiseglover)

इंसान की किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता. अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगता. इस बात का जीता-जागता सबूत एक ब्रिटिश महिला है जो कभी टॉप की मॉडल थी और 800 करोड़ की एक बेहद फेमस हवेली में रहा करती थी. पर उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि वो अब टेंट में जिंदगी गुजार रही है और लोगों से नया घर बनाने के लिए चंदा मांग रही है. नए घर के रूप में वो ईंट-सीमेंट से बना घर नहीं चाह रही, बल्कि एक नाव खरीदना चाह रही है, जिसपर वो जिंदगी गुजारेगी.

द सन की रिपोर्ट के अनुसार लुइस ग्लोवर (Louise Glover) 42 साल की हैं और उन्होंने हाल ही में क्राउड फंडिंग के जरिए एक पेज शुरू किया है, जिसके तहत वो लोगों से चंदा मांग रही हैं. उन्हें एक हाउस बोट खरीदनी है क्योंकि वो बेघर हैं और फिलहाल एक 6700 रुपये के मामूली टेंट में गुजारा कर रही हैं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले वो 800 करोड़ रुपये की हवेली में रहा करती थीं. दरअसल, लुइस एक प्लेबॉय मॉडल थीं और प्लेबॉय मैंशन में ही रहा करती थीं, जिसके मालिक, प्लेबॉय मैग्जीन के मालिक हफ हेफनर थे.

Related Content

Cannes Film Festival 2025: All the best red carpet looks from Day 2 | Photos

अंग्रेजी मीडियम छात्र का हिंदी निबंध वायरल, लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

PSLV-C61 launch: ISRO chief Narayanan seeks blessings at Tirumala shrine

Leave a Comment