Last Updated:
लुइस ग्लोवर (Louise Glover) 42 साल की हैं और उन्होंने हाल ही में क्राउड फंडिंग के जरिए एक पेज शुरू किया है, जिसके तहत वो लोगों से चंदा मांग रही हैं. उन्हें एक हाउस बोट खरीदनी है क्योंकि वो बेघर हैं और फिलहाल एक…और पढ़ें

महिला किराया नहीं दे पा रही थी, इस वजह से वो टेंट में रहने लगी. (फोटो: Instagram/louiseglover)
इंसान की किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता. अर्श से फर्श पर आने में समय नहीं लगता. इस बात का जीता-जागता सबूत एक ब्रिटिश महिला है जो कभी टॉप की मॉडल थी और 800 करोड़ की एक बेहद फेमस हवेली में रहा करती थी. पर उसकी किस्मत ऐसी पलटी कि वो अब टेंट में जिंदगी गुजार रही है और लोगों से नया घर बनाने के लिए चंदा मांग रही है. नए घर के रूप में वो ईंट-सीमेंट से बना घर नहीं चाह रही, बल्कि एक नाव खरीदना चाह रही है, जिसपर वो जिंदगी गुजारेगी.
द सन की रिपोर्ट के अनुसार लुइस ग्लोवर (Louise Glover) 42 साल की हैं और उन्होंने हाल ही में क्राउड फंडिंग के जरिए एक पेज शुरू किया है, जिसके तहत वो लोगों से चंदा मांग रही हैं. उन्हें एक हाउस बोट खरीदनी है क्योंकि वो बेघर हैं और फिलहाल एक 6700 रुपये के मामूली टेंट में गुजारा कर रही हैं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले वो 800 करोड़ रुपये की हवेली में रहा करती थीं. दरअसल, लुइस एक प्लेबॉय मॉडल थीं और प्लेबॉय मैंशन में ही रहा करती थीं, जिसके मालिक, प्लेबॉय मैग्जीन के मालिक हफ हेफनर थे.
Leave a Comment