Last Updated:
न्यूयॉर्क में 10 साल की हेंड एल्मेसाफरी का हृदय प्रत्यारोपण हो रहा था. लेकिन इससे डॉक्टरों ने 2 और बच्चों की जान बचाली.. हेंड ने अपने पुराने दिल के वाल्व 2 साल के जॉन और 3 साल के टेडी को दान किए और डॉक्टरों ने…और पढ़ें

हेंड एल्मेसाफरी के निकले दिल से एक वॉल्व जॉन कैटोलियाटो को और दूसरा वॉल्व टेडी कार्टर को लगाया गया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- 10 साल की हेंड ने दिल के वाल्व दान किए
- हेंड के वाल्व से 2 और बच्चों की जान बची
- डॉक्टरों ने 24 घंटों में तीन सफल ऑपरेशन किए
क्या किसी हृदय प्रत्यारोपण के कारण तीन जानें बच सकती हैं? जी हां एक दिलचस्प कमाल अमेरिका के न्यूयॉर्क प्रेसबिटेरियन मॉर्गन स्टैनली बाल चिकित्सालय में हुआ है. कहनी कुछ ज्यादा ही अजीब है. बात एक ही दिल के प्रत्यारोपण से शुरू हुई थी, लेकिन खत्म तीन जानों के बचने से हुई. हुआ ये कि एक लड़की का सफल हृदय प्रत्यारोपण हुआ. लेकिन उसने अपने शरीर से निकलने वाले दिल दो वाल्व दान कर दिए और उनसे दो और बच्चों की जान बच गई है और ये सारा कमाल एक ही दिन में कई सिलसिलवार ऑपरेशन से मुमकिन हो सका. आज करीब 8 महीने बाद तीनों स्वस्थ हैं और तीनों बच्चे एक बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धि की मिसाल बन चुके हैं.
एक हृदय प्रत्यारोपण से निकले रास्ते
बीती जुलाई में 10 साल की हेंड एल्मेसाफरी की को एक मरे हुए शख्स का दिल लगाया गया था, लेकिन हेंड ने अपने निकल रहे दिल का पर्मोनरी वॉल्व 2 साल के जॉन कैटोलियाटो को और अपना अरोटिक वॉल्व 3 साल के टेडी कार्टर को दान में दे दिया. डॉक्टरों ने भी एक के बाद एक कई ऑपरेशन किए और यह अंसभव लगने वाला काम संभव कर दिखाया.
जॉन की बीमारी
जब जॉन अपनी मां डोलिंग के पेट में था, तभी उन्हें पता चला कि उसके दिल में जरूरी दो बाहर जाने वाले रास्तों की जगह एक ही रास्ता और एक छेद है. इस खबर ने जॉन के माता पिता को बड़े सदमे में डाल दिया, जॉन उन दोनों की पहली संतान था. उन्हें न्यूयॉर्क ब्रेसबिटेरियन अस्पताल भेजा गया. डोलिंग को अस्पताल वालों से बहुत उम्मीदें थीं.

हाल ही में तीनों बच्चों की मुलाकात अस्पताल में फिर से कराई गई थी. (तस्वीर: Instagram video grab)
उम्मीद की किरण दिखी
जब जॉन 5 दिन का था, तभी उसकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी. डॉक्टरों ने ऐलान कर दिया था कि इस तरह की सर्जरी जॉन को जीवन कराते रहनी पड़ेंगीं. लेकिन हार्ट ट्रांसप्लांट से कुछ संभावनाएं थीं. उसके बाद जॉन को कभी भी सर्जन की जरूरत पड़ने वाली नहीं थी. हेंडी के हार्ट ट्रांस्प्लांट ने काफी उम्मीदें जगा दी थीं. तुरंत ही बातचीत के बाद सब तैयारियां शुरू की गईं.
Leave a Comment