इंजीनियर्स ने किया कमाल, बना डाली दुनिया की सबसे प्यासी सड़क, पलभर में गटक जाती है पानी

Last Updated:

भारत में मॉनसून का सीजन आते ही सड़कों की हालत बेहाल हो जाती है. ऐसे में भारत को जर्मनी के इंजीनियर्स से सीखकर उनकी बनाई गई सड़कों की तकनीक इस्तेमाल करना चाहिए.

इंजीनियर्स ने बना डाली दुनिया की सबसे प्यासी सड़क, पलभर में गटक जाती है पानी

ग्रेनाइट के बुरादे से बनी सड़कें हैं कमाल (इमेज- फाइल फोटो)

भारत में हर साल सड़कें बनती हैं और टूटती हैं. जब देखो, कहीं ना कहीं सड़क निर्माण का कार्य चलता रहता है. भारत की सबसे बड़ी समस्या है सड़कों के निर्माण के बाद इनका टूट जाना. नई-नई सड़कें भी टूट जाती हैं. इसका कारण है खराब माल का उपयोग और साथ ही भारत में प्रॉपर ड्रेनेज सिस्टम का ना होना. सड़कों पर बारिश का पानी या लोगों के घरों से निकलने वाला सीवर का पानी जमा होता जाता है और उससे कमजोर हुई सड़कें टूटने लगती हैं.

इस समस्या का समाधान जर्मनी के इंजीनियर्स ने निकाला है. इन एक्सपर्ट्स ने ऐसी कमाल की सड़क बनाई है जो बेहद प्यासी है. जी हां, इन सड़कों की प्यास ऐसी होती है कि पलभर में कई गैलन पानी गटक जाती है. इससे सड़कों पर पानी जमा नहीं होता और वो सीधे अंडरग्राउंड में चला जाता है. चूँकि. सड़कों पर पानी जमा हो ही नहीं पाता, ऐसे में सड़क मजबूती कायम रखती है और लंबे समय तक चलती है.

घट-घट पी जाती है पानी
सोशल मीडिया पर जर्मनी के इंजीनियर्स द्वारा बनाई गई इस कमाल की सड़क का वीडियो शेयर किया गया. इसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. ये सड़क पलभर में अपने ऊपर गिरे पानी को सोख लेती है. इसकी वजह से सड़क पर पानी जमा नहीं होता और गड्ढे की समस्या भी देखने को नहीं मिलती. ये पानी सीधे नीचे चला जाता है. दरअसल, ये सड़क क्रश किए गए ग्रेनाइट से बनाया जाता है. इसकी वजह से सड़क काफी हलकी और स्मूथ होती है. साथ ही पानी सीधे अंडरग्राउंड में जाता है, जिसकी वजह से वॉटर लेवल भी सही रहता है.

Related Content

Maharashtra IPS transfers-promotions: Arti Singh posted as Mumbai’s first intelligence Joint CP

दो बार बनी बीवी, लेकिन रह गई ‘कुंवारी दुल्हन’, तीसरी बार शादी से पहले मिला रोमांस, फिर भी है अकेली!

IWT to remain suspended until Pakistan abjures support for cross-border terror: Jal Shakti ministry

Leave a Comment