बदलाव हर जगह का नियम हैं, दुनिया में इंसानों की बनाई खूबसूरत और मशहूर इमारतों में भी बदलाव होते रहते हैं. कुछ जगह भले ही ऐतिहासिक हो जाने की वजह से संरक्षण हासिल करने लगती हैं, वर्ना हर जगह में बदलाव होते रहे हैं. वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड इसका अपवाद नहीं है. इसमें बीते 50 सालों से ऑरलैंडो के एक प्रमुख पर्यटन स्थल रहने का दर्जा हासिल कायम रखा है. यह भी बदलाव से अछूता नहीं रहा है. इन बदलावों के साथ कई प्रिय आकर्षण और स्थान चुपके से बंद हो गए. ये डिज्नी के बदलते नजारे में धीरे-धीरे गुमनामी में खो रहे हैं. आइए, डिज्नी वर्ल्ड के कुछ सबसे कुख्यात छोड़े जा चुके स्थानों पर नज़र डालें, जहाँ कभी जादू बिखरता था, और अब केवल अतीत की गूंज बाकी है.
डिस्कवरी रिवर बोट्स, भूले-बिसरे डॉक
एनिमल किंगडम में डिस्कवरी रिवर बोट्स के अवशेष आज भी ढके हुए डॉक के तौर पर मौजूद हैं. अप्रैल 1998 में पार्क के उद्घाटन के साथ शुरू हुई यह सेवा कोई आकर्षण नहीं, बल्कि एक वाटर टैक्सी थी. यह मेहमानों को पार्क के तमाम हिस्सों में ले जाती थी. पर मेहमानों ने इसे एक रोमांचक राइड समझा और लंबी कतारें लगाईं. भ्रम को दूर करने के लिए डिज्नी ने इसे ‘डिस्कवरी रिवर बोट वाटर टैक्सी’ नाम दिया, लेकिन 1999 तक यह सेवा पूरी तरह बंद हो गई. आज, एशिया क्षेत्र का अपकंट्री लैंडिंग डॉक मेहमानों के बैठने या विशेष आयोजनों के लिए इस्तेमाल होता है, जबकि डिस्कवरी आइलैंड का डॉक किरदारों से मिलने-जुलने के लिए उपयोग किया जाता है.
आउटपोस्ट शॉप, खाली पड़ी दुकान
डिज्नी के एनिमल किंगडम के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर एक छोड़ी गई ऐसी ही दुकान है. इसे कभी आउटपोस्ट शॉप के नाम से जाना जाता था. यह दुकान कभी बिना टिकट के एनिमल किंगडम की थीम वाली वस्तुएं खरीदने का पहला और आखिरी मौका थी. यहां सैलानी सफारी टोपियां, अफ्रीकी लकड़ी की नक्काशी, डिज्नी खिलौने और एनिमल किंगडम लोगो वाले स्मृति चिह्न खरीद सकते थे. लेकिन अब यह दुकान खाली पड़ी है, और इसका जादू केवल यादों में बाकी है.

डिज्नी की डिस्कवरी आइलैंड काफी पहले बंद हो चुका है और अब इसका उपयोग नहीं के बराबर ही होता है. (तस्वीर: orlandoparksguy.com)
फोर्ट वाइल्डरनेस मरीना, एक खामोश जलमार्ग
कभी फोर्ट वाइल्डरनेस रिज़ॉर्ट और बे लेक के अन्य रिज़ॉर्ट्स में कई तरह की नावें किराए पर ले सकते थे. लेकिन अब फोर्ट वाइल्डरनेस मरीना में केवल मछली पकड़ने के लिए बुक किए गए चार्टर्स के लिए ही गतिविधि होती है. नावों के स्लिप अब ज्यादातर खाली पड़े हैं, और मेहमानों को नाव किराए के लिए कंटेम्परेरी या ग्रैंड फ्लोरिडियन रिज़ॉर्ट जाना पड़ता है.
डिस्कवरी आइलैंड, रहस्यमयी द्वीप
बे लेक के बीचोंबीच स्थित डिस्कवरी आइलैंड को आप डिज्नी के कंटेम्परेरी रिज़ॉर्ट, वाइल्डरनेस लॉज या फोर्ट वाइल्डरनेस रिज़ॉर्ट से देख सकते हैं. 1974 में ट्रेजर आइलैंड के रूप में शुरू हुआ यह स्थान विदेशी पक्षियों और वनस्पति पार्क के लिए जाना जाता था. 1995 में इसे डिस्कवरी आइलैंड नाम दिया गया और एक छोटा चिड़ियाघर बनाया गया.
यह भी पढ़ें: ‘ऐसे कौन डराता है?’ मदर्स डे पर बेटे ने मां को दिया सरप्राइज़ गिफ्ट, बदले में हो गई उसकी पिटाई
1998 में एनिमल किंगडम के खुलने के बाद यह 1999 में बंद हो गया. तब से यह द्वीप बंद हो चुका है. इसका इतिहास विवादास्पद भी रहा है, क्योंकि डिज्नी पर पशु पर जुल्म करने के 16 आरोप लगे थे. कुछ साहसी लोग इस द्वीप पर चुपके से घुसने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सभी पकड़े गए और उन पर डिज्नी से हमेशा के लिए बैन लगा दिया गया.
Leave a Comment