Last Updated:
Kolkata Ajab Gajab Story: कोलकाता में एक महिला ने घर से साड़ी और गहने चुराए और उसे पहनकर सोशल मीडिया पर फोटो डाल दी. पीड़ित की बेटी ने वही साड़ी फेसबुक पर पहचान ली और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद महिला को गिरफ्…और पढ़ें

चोरनी पूजा सरदार. (फोटो News18)
हाइलाइट्स
- महिला ने चोरी की साड़ी पहनकर फोटो पोस्ट की
- पीड़ित की बेटी ने साड़ी पहचानकर पुलिस को सूचना दी
- पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त किया
न्यूज18 बंगाली
कोलकाता से अजब-गजब किस्सा: क्या आपने कभी सुना है कि कोई चोरनी खुद ही अपने पकड़े जाने का इंतजाम कर ले? ऐसा ही कुछ हुआ कोलकाता में. जहां एक महिला ने चोरी की गई साड़ी पहनकर फेसबुक पर फोटो पोस्ट कर दी और पुलिस ने उसी फोटो के दम पर उसे पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर दिखावा करना आजकल कितना महंगा पड़ सकता है यह इस किस्से से साबित हो गया है.
मध्यमग्राम के LIC टाउनशिप में रहने वाले एक रिटायर्ड सरकारी अफसर आशीष दासगुप्ता के घर से पिछले साल दिसंबर में बनारसी साड़ी, चूड़ियां, झुमके और दो हार गायब हो गए थे. परिवार को घर में काम करने वाली पूजा सरदार पर शक था, लेकिन सबूत नहीं थे. शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस ने चार महीने की जांच के बाद चोरी की गई चीजें जब्त कीं. इसमें साड़ियों से लेकर बाइक, स्कूटर और नकदी तक शामिल है.
पढ़ें- आप भी दबाकर खाते हैं छोले-भटूरे? तो देख लीजिए ये वीडियो, अब खाने से पहले 10 बार सोचेंगे
सोशल मीडिया पर दिखावे का जुनून आखिरकार पूजा पर भारी पड़ गया.
चोरी की साड़ी में दिखी ‘शोक पोस्ट’, वहीं से फंसी चोरी की जाल में
पूजा सरदार नाम की इस महिला ने वही चोरी की साड़ी पहनकर एक सोशल मीडिया पोस्ट डाली. पोस्ट में उसने इसे “शानदार” बताया. आशीष दासगुप्ता की बेटी ने जब यह फोटो फेसबुक पर देखी तो तुरंत स्क्रीनशॉट लेकर पुलिस को दे दिया. इतना ही नहीं पुलिस को पता चला कि पूजा ही वो महिला है जो इलाके में कई घरों से साड़ियां और गहने चुरा रही थी.
सोशल मीडिया बना ‘सबूत मीडिया’!
सोशल मीडिया पर दिखावे का जुनून आखिरकार पूजा पर भारी पड़ गया. उसने चोरी की गई साड़ी पहनकर फोटो डाली शायद लाइक और कमेंट के लालच में. लेकिन यह फोटो ही उसके जेल पहुंचने की वजह बन गई. जिस साड़ी को वह शानदार ड्रेस बता रही थी वही उसके क्राइम का सबसे बड़ा सबूत बन गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की गई कई कीमती चीजें, जैसे गहने, साड़ियां, स्कूटर और नकदी जब्त की.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
Leave a Comment