48 लाख रुपये का कमरा! जैसे ही अंदर घुसी महिला, नजारा देख आने लगा चक्कर, महल से कम नहीं है जगह

Last Updated:

डॉ. पूजा कसाना एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं हाल ही में पूजा दुबई के बुर्ज अल अरब होटल पहुंचीं. जहां एक कमरे का एक रात का किराया 48 लाख रुपये बताया गया है. हालांकि, गूगल पर मेकमाय ट्रिप और बुकिंग जैसी वेबसाइट न…और पढ़ें

48 लाख रुपये का कमरा! जैसे ही अंदर घुसी महिला, नजारा देख आने लगा चक्कर!

48 लाख रुपये के होटल को देखने पहुंची लड़की. (फोटो: Instagram/drpoojakasana)

जब भी लोग किसी दूसरे शहर घूमने जाते हैं, तो होटल जरूर बुक कर लेते हैं. लोग अपने बजट के हिसाब से बुकिंग करते हैं. पर कई बार लोग महंगे होटल भी बुक कर लेते हैं, जिससे उन्हें उनका भी अनुभव हो सके. पर हाल ही में एक होटल देखने को मिल रहा है, जिसका कमरा इतना महंगा है कि उसका अनुभव लेने के लिए अमीर आदमी को भी 2 बार सोचना पड़ेगा और मध्यमवर्गीय लोग तो सिर्फ वीडियो देखकर ही खुश हो सकेंगे! इस होटल में 1 रात रुकने के लिए 48 लाख रुपये खर्च करने पड़ते हैं. यहां एक महिला इंफ्लुएंसर गई और जब उसने कमरे को अंदर से देखा, तो उसके होश उड़ गए, उसे ऐसा लगा जैसे उसे चक्कर आने लगा! अंदर से कमरा किसी महल से कम नहीं लग रहा है.

डॉ. पूजा कसाना एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर हैं जो अक्सर रोचक वीडियोज पोस्ट करती हैं. हाल ही में पूजा ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो एक बेहद महंगे होटल को अंदर से देखने पहुंचीं. ये होटल दुबई में है और इसका नाम बुर्ज अल अरब है. इस होटल में एक कमरे का किराया 48 लाख रुपये है. हालांकि, गूगल पर मेकमाय ट्रिप और बुकिंग जैसी वेबसाइट ने एक रात का किराया 1.7 लाख रुपये तक बताया है. ऐसे में पूजा के दावों को पूरी तरह सच नहीं माना जा सकता. या फिर ये भी मुमकिन है कि किसी खास कमरे का किराया इतना ज्यादा होगा.

Related Content

Viral Video bride throws groom during garland ceremony makes it funny moment – जयमाल पर दुल्हे के पैर छूने की कोशिश कर रही थी दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग!

DVAC conducts searches at ex-AIADMK Minister Sevur Ramachandran’s houses in Tiruvannamalai

‘ये बेशर्मी है!’ शख्स ने की घिनौनी हरकत, महिलाओं से ब्रेस्ट मिल्क खरीदकर पिया, सोशल मीडिया पर भड़के लोग!

Leave a Comment