Last Updated:
एक ऐसी बदकिस्मत महिला, जो दो बार बनी बीवी, लेकिन दोनों पतियों से उसे पत्नी का सुख नहीं मिला. वो कुंवारी दुल्हन ही रह गई. तीसरी बार जब उसने शादी से पहले रोमांस किया, लेकिन उसने भी महिला को छोड़ दिया. अब 68 साल क…और पढ़ें

मारिया-लुईस वार्न दो शादियों के बाद भी कुंवारी रहीं. 51 की उम्र में पहली बार तीसरे शख्स हुआ रोमांस.
शादी के बाद इंसान खुलकर अपनी जिंदगी जीता है. प्यार करता है, बच्चे पैदा करके परिवार को आगे बढ़ाता है. लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी महिला के बारे में सुना है, जिसने दो बार शादियां कीं, लेकिन वो कुंवारी दुल्हन ही रह गई? शादी के बाद भी उसके दोनों पतियों ने सुहागन होने का सुख नहीं दिया? सुनकर हैरानी हो रही होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला से मिलवाने जा रहे हैं, जो दो-दो शादियों के बाद भी वर्जिन रही. इस महिला का नाम मारिया-लुईस वार्न है, जो अब 68 साल की हैं. मारिया ने दो-दो शादियां कीं, लेकिन कुछ शर्तों और निराशा की वजह से वो कुंवारी रहीं. फिर 51 साल की उम्र में उन्होंने तीसरे शख्स से बिना शादी के रोमांस किया. लेकिन फिर उनकी जिंदगी में कुछ ऐसी हलचल हुई कि तीसरा पार्टनर भी उनसे दूर हो गया. अब 68 साल की उम्र में वो अकेली और तन्हा जिंदगी जी रही हैं.
बता दें कि मारिया की पहली शादी 18 साल की उम्र में जॉन नाम के एक शख्स से हुई, जो उनसे 12 साल बड़ा था. 1977 में शादी के बाद हनीमून पर जॉन को पता चला कि उन्हें पीरियड्स आए हैं, तो उन्होंने किसी भी तरह की शारीरिक नजदीकी बनाने से मना कर दिया. इतना ही नहीं, कैथोलिक धर्म को मानने वाले जॉन का मानना था कि शारीरिक अंतरंगता सिर्फ बच्चे पैदा करने के लिए होती है. चूंकि 18 साल की उम्र में मारिया बच्चे नहीं चाहती थीं. इसलिए दोनों ने कभी भी रोमांटिक रिश्ता आगे नहीं बढ़ाया. 3 साल के बाद दोनों अलग-अलग सोने लगे और पांच साल बाद 1982 में उनकी शादी टूट गई. इसके बाद मारिया की दूसरी शादी कैरोल नाम के एक शख्स से हुई, जो उनसे 22 साल बड़ा था. कैरोल की पहली शादी से दो बेटियां भी थीं. इस शादी के बाद मारिया चाहती थीं कि उनका भी कोई बच्चा हो, लेकिन कैरोल ने इनकार करते हुए कहा कि मैंने बेटियों के सामने और बच्चे न करने का वादा किया है. इसके बाद कैरोल की तबीयत भी बिगड़ती गई. ऐसे में 2005 में मारिया को छोड़कर कैरोल अपनी बेटियों के पास चला गया. मारिया फिर से अकेली हो गई.
51 साल की उम्र में प्रेमी की हुई एंट्री
मारिया की पहली शादी 5 साल तो दूसरी शादी 23 साल चली. इसके बाद मारिया की लाइफ में टिम नाम एक फ्रांसिसी डॉक्टर की एंट्री हुई. ये वो डॉक्टर था, जो कैरोल का इलाज करता था. मारिया ने जब पहली बार उसे देखा था, तब दोनों में दोस्ती हो गई. फिर 2005 में तलाक के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. मारिया ने बताया कि जब टीम ने चूमा तो उन्हें पहली बार प्यार का गहरा एहसास हुआ. टिम के घर डिनर के बाद दोनों बेडरूम में पहुंचे और महीनों से पनप रही उनकी केमिस्ट्री आखिरकार एक जादुई रात में बदल गई. अगली सुबह वो खुशी से मुस्कुरा रही थीं, क्योंकि ये उनकी जिंदगी का सबसे खास पल था. उन्होंने न सिर्फ टिम के साथ पहली बार रोमांटिक अंतरंगता महसूस की, बल्कि 51 साल की उम्र में प्यार की उस गहराई को जाना, जिसका उन्हें हमेशा से इंतजार था. लेकिन 12 साल के इस रिश्ते में टिम ने बार-बार धोखा दिया. टिम की कई महिलाओं से संबंध थे. ऐसे में कोविड के दौर में एक दिन वो मारिया को छोड़कर चला गया. इसके बाद उसने हाल-खबर भी नहीं ली. ऐसे में मारिया एक बार फिर अकेले रह गईं.
मारिया 68 की उम्र में अब अपने तीन कुत्तों के साथ अकेली जिंदगी जी रही हैं. वो कहती है, “प्यार के वो पल अच्छे थे, लेकिन उन्होंने मुझे कमजोर बनाया. अब मैं फिर से ऐसा जोखिम नहीं लूंगी.” हाल ही में इन्होंने चैनल 4 का नया शो “वर्जिन आइलैंड” देखा. इस शो में 30 साल से कम उम्र के 12 लोगों को क्रोएशिया के एक आइलैंड पर भेजा गया, जहां उन्हें कोस्टार्स के साथ नजदीकियां बढ़ानी है. वो भी कैमरे के सामने. लेकिन शो को मारिया ने शोषणकारी बताया. वो कहती हैं, “जिन्हें लगता है कि रोमांटिक अंतरंगता जल्दी शुरू कर देनी चाहिए, उन्हें मैं कहना चाहती हूं कि कोई जल्दी नहीं है. मैंने 51 साल तक इंतजार किया और भले ही टिम ने मेरा दिल तोड़ा, मुझे कोई पछतावा नहीं.” हालांकि, सोशल मीडिया पर इनकी कहानी सुनकर लोग हैरान हैं कि कोई इतने साल तक बिना रोमांटिक हुए कैसे रह सकता है. एक यूजर ने लिखा, “51 साल तक इंतजार? ये तो अविश्वसनीय है!” कुछ ने उसकी हिम्मत की तारीफ की, “दो शादियों में इतना धैर्य और फिर टिम जैसे इंसान को बर्दाश्त करना. आप बहुत मजबूत है.”
Leave a Comment