Viral Video bride throws groom during garland ceremony makes it funny moment – जयमाल पर दुल्हे के पैर छूने की कोशिश कर रही थी दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग!

Last Updated:

एक वायरल वीडियो में एक शादी के मौके पर जयमाल की एक रस्म में एक हंसी ठिठोली दूल्हा दुल्हन के बीच उठापटक का माहौल बना दती है. इसमें दुल्हन जयमाला के दौरान दूल्हे को पटक देती है. यह मज़ेदार पल देखकर लोग हंस-हंसकर …और पढ़ें

दुल्हे के पैर छू रही थी दुल्हन, फिर जो हुआ उसे देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग!

जयमाल में हालात ऐसे बने के बात दुल्हा दुल्हन की हाथापाई तक पहुंच गई. (तस्वीर: Instagram video grab)

हाइलाइट्स

  • दुल्हन ने जयमाला के दौरान दूल्हे को पटक दिया
  • वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
  • लोग वीडियो देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं

शादी के मौके के वीडियो आज कर बहुत वायरल होते हैं. ऐसे में कई दूल्हा दुल्हन शादी के लिबास में भी क्रिएटिव वीडियो बनाने लगे हैं जिससे वह शादी के फनी वीडियो को नाम पर वायरल हो जाए. कई बार तो बताना  मुश्किल हो जाता है कि वीडियो असली है ये केवल रील को वायरल करने के मकसद बनाया गया. फिर भी कुछ वीडियो वास्तव में फनी होकर वायरल भी ह जाते हैं. इसी तरह का एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाला के दौरान दुल्हन दूल्हे को पटक देती है. यह मज़ेदार पल देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. वीडियो में दुल्हन की होशियारी और दूल्हे की असहायता दोनों ही देखने लायक है.

क्या हुआ वीडियो में?
वीडियो में एक परंपरागत भारतीय शादी का दृश्य दिखाया गया है, जहां दुल्हन और दूल्हे जयमाला की रस्म निभा रहे हैं. जयमाला के दौरान दुल्हन दूल्हे को माला पहनाने की कोशिश करती है, लेकिन दूल्हे के दोस्त उसे ऊंचा उठा देते हैं, ताकि दुल्हन उसे माला न पहना सके. इस पर दुल्हन अपनी होशियारी दिखाती है और दूल्हे को नीचे खींचकर पटक देती है. इसके बाद दोनों ज़मीन पर गिर जाते हैं और हंसी-मज़ाक का माहौल बन जाता है.

जममाल के समय होने लगे हैं मज़ाक
जयमाला भारतीय शादियों में एक महत्वपूर्ण रस्म है, जो दूल्हा-दुल्हन के बीच पवित्र बंधन की शुरुआत को दर्शाता है. इस रस्म में दोनों एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाते हैं, जिसे प्रेम और सम्मान का प्रतीक माना जाता है. देखने में आ रहा है कि इस मौके पर हंसी ठिठोली होना आम बात होती जा रही है. कई बार दूल्हे के दोस्त इस रस्म को मज़ेदार बनाने के लिए दूल्हे को ऊंचा उठा देते हैं, ताकि दुल्हन उसे माला न पहना सके. यह परंपरा भारतीय शादियों में हंसी-मज़ाक और उत्साह का हिस्सा भी बन जाती है.

Related Content

Shakti scheme a resounding hit in Chamarajanagar

Kentucky and Missouri tornadoes: Harrowing photos reveal scale of devastation as toll rises to 21

Viral Video groom feeds sweet to bride in weird way while IPL commentary makes it spicy – दुल्हन को खिलानी थी मिठाई, दूल्हे के अंदाज से सब हुए हैरान, आईपीएल कमेंट्री ने वीडियो में लगाया तड़का!

Leave a Comment