Viral Video: गर्लफ्रेंड संग गुलछर्रे उड़ा रहा था पति, बीवी ने बीच रोड पर धर दबोचा, लोग देखते रहे तमाशा!

Last Updated:

पति को पराई औरत के साथ पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पत्नी ने पति को पीटा और महिला को गालियां दीं. वीडियो की सत्यता पर संदेह है और न्यूज18 इसके दावे के सही होने की पुष्टि नहीं करता.

गर्लफ्रेंड संग गुलछर्रे उड़ा रहा था पति, बीवी ने बीच रोड पर धर दबोचा!

रोड पर पत्नी ने पति को किसी और महिला के साथ पकड़ा. (फोटो: Twitter/@gharkekalesh)

पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और भरोसे के बल पर ही चलता है. अगर दोनों में से किसी भी एक पहलु को हटा दिया जाए तो रिश्ता खत्म हो जाता है. इस बात का ध्यान पति-पत्नी दोनों को ही रखना चाहिए. मगर लोग अपने पार्टनर की फीलिंग्स की कद्र ही नहीं करते. वो उन्हें धोखा देते हैं, उनका अपमान करते हैं और जब पकड़े जाते हैं तो ऐसा दिखावा करते हैं कि जैसे वो दूध के धुले हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बीवी ने अपने पति को पराई औरत के साथ गुलछर्रे उड़ाते बीच रोड पर धर दबोचा. उसके बाद उसने महिला पर गालियां बरसाईं और पति को भी पीटा. लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से इसके साथ किए गए दावों पर पूरी तरह भरोसा भी नहीं किया जा सकता. इस वजह से न्यूज18 हिन्दी इस वीडियो के सही होने का दावा नहीं करता. मुमकिन है कि ये किसी और संदर्भ में रिकॉर्ड किया गया वीडियो हो और इसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताकर वायरल किया जा रहा है.

ट्विटर अकाउंट @gharkekalesh पर अक्सर लड़ाई-झगड़े से जुड़े वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया गया कि इस वीडियो में एक बीवी, अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लेती है. फिर वो उनकी पिटाई करती है और गालियां देती है. वीडियो रात का है, इस वजह से कुछ भी बहुत साफ नहीं समझ आ रहा है.

Related Content

खुला था गटर का ढक्कन, जांच करने के लिए घुसा अंदर, नीचे मिली ‘अलग दुनिया’, देखकर सन्न रह गया शख्स!

BRS plans campaign to press for promises made by Congress to Govt. employees

हाथियों की Z+ सिक्योरिटी! नदी में नहाते दिखे बच्चे, झुंड करने लगा सुरक्षा, दिल छू लेगा ये वीडियो

Leave a Comment