Last Updated:
शादी के वायरल वीडियो में आईपीएल कमेंट्री जोड़कर मजेदार बनाया गया है. दूल्हा-दुल्हन के मिठाई खिलाने के दौरान आकाश चोपड़ा और नवजोतसिंह सिद्धू की आवाजें सुनाई देती हैं.वीडियो में दूल्हा दुल्हन को बहुत अजीब तरह से …और पढ़ें

दुल्हन को दूल्हे का अंदाज बहुत ही चौंकाने वाला लगा. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- वीडियो में दूल्हा-दुल्हन की मिठाई रस्म पर आईपीएल कमेंट्री
- दूल्हे ने जबरदस्ती मिठाई खिलाई, दुल्हन ने थूक दी
- वीडियो को 16 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं
सोशल मीडिया पर लोग शादी के वीडियो तो वायरल कर ही रहे हैं. वे इस मामले में कुछ क्रिएटिव भी हो रहे हैं. छोटी छोटी क्लिप्स को भी रोचक बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है. आज कर एक नया ट्रेंड भी चल निकला है. ओरिजिनल वीडियो में कमेंट्री जोड़ कर वीडियो को रोचक बनाया जा रहा है. एक शादी के वायरल वीडियो में हमें आईपीएल की रोचक कमेंट्री के साथ मजेदार किस्सा देखने को मिला है. वैसो तो वीडियो में केवल दूल्हा दुल्हन के मिठाई खिलाने का किस्सा भर है. पर आईपीएल कमेंट्री के तड़के ने इसे कुछ रोचक बना दिया है.
जयमाल के बाद का हाल
वीडियो में हम देखते हैं कि एक शादी के माहौल में दूल्हा और दुल्हन एक साथ खड़े हैं. जयमाल हो चुकी है. और इसके बाद दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के मिठाई खिलाते हैं, वह रस्म चल रही है. हम देखते हैं कि दूल्हा मिठाई खा रहा है, यानी दुल्हन ने दूल्हे को मिठाई खिला दी है. इसके बाद पहले तो कुछ क्षणों के लिए तस्वीरें खीचीं जाती हैं.
दूल्ही की बारी है
अब बारी दूल्हे की है, उसे दुल्हन को मिठाई खिलानी है. पास में दुल्हन की सहेलियां या बहनें भी खड़ी हैं. दुल्हा बहुत ही कूल लग रहा है. वह अपने उसी कूल एटीट्यूड के साथ मिठाई लेता है और दुल्हन के मुंह के आगे ला कर रुक जाता है. फ्लैश की चमक से लगता है कि उसे रुकने के कहा गया होगा जिससे तस्वीरें ली जा सकें.
Leave a Comment